जल्द लांच होगा नया Xiaomi Mi CC9 Pro स्मार्टफोन

क्या आपको पता है Xiaomi कंपनी अपनी नई CC सीरीज के स्मार्टफोन्स लांच करने वाली है, जिसमें 108MP वाले कैमरे के साथ कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जानने के लिए कि, यह कौन सा स्मार्टफोन है अभी पढ़े इस न्यूज को।
Xiaomi Mi CC9 Pro
Xiaomi Mi CC9 ProKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • कंपनी ने बताया Xiaomi Mi CC9 Pro के लांचिंग का समय और दिन

  • यह है 5 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन

  • इसमें दिया गया है वर्टिकल सेटअप

  • कैमरा सेंसर दिया गया है बेहद खास

  • दिया गया है फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट

राज एक्सप्रेस। चाइना की मानी-जानी कंपनी Xiaomi ने अपनी CC सीरीज के नए स्मार्टफोन Mi CC9 Pro की लांचिंग का समय और तारीख की जानकारी अपने Vivo अकाउंट द्वारा दी, जी हां कंपनी ने बताया कि, कंपनी 5 नवंबर की दोपहर 2 बजे शुरू होने वाले एक इवेंट के दौरान इस फोन को लांच करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगर आप Mi कंपनी का TV लेने का मन बना रहे हैं तो, थोड़ा रुक जायें, क्योंकि कंपनी 5 नवंबर को ही नया Mi Tv 5 TV और Xiaomi वॉच (Watch) भी लॉन्च करने जा रही है।

Xiaomi Mi CC9 Pro के फीचर्स :

  • इस फोन में सभी सेटअप वर्टिकल में दिए गए हैं।

  • Mi CC9 Pro को दो डुअल LED फ्लैश के साथ लांच किया जाएगा।

  • इस स्मार्टफोन में 5 रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से 108MP + 13MP + 8MP कैमरे है,

  • इसमें 1/1.33-इंच साइज का कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसके द्वारा कैमरा ज्यादा ब्राइट और ज्यादा एरिया कवर करेगा, साथ ही इस सेंसर के द्वारा 6K (6016x3384) वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकेगा।

  • Mi के नए फोन में 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा।

  • Mi CC9 Pro में विजनऑन्स कंपनी द्वारा निर्मित कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा रहा है।

  • इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ लांच किया जाएगा।

  • इस फोन में सैमसंग द्वारा निर्मित 108 मेगापिक्सल ISOCELL ब्राइट HMX सेंसर और टेट्रासेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कम रोशनी में भी आप कर सकेंगे बेहतरीन फोटोग्राफी। इतना ही नहीं इस टेक्नोलॉजी द्वारा फोटोज के कलर्स को भी इम्प्रूव किया जा सकेगा।

  • मिडरेंज स्मार्टफोन Mi CC9 Pro के दो वेरियंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में लांच किया जाएगा।

Xiaomi Mi CC9 Pro की कीमत :

Xiaomi कंपनी इस नए स्मार्टफोन की कीमत लगभग 26,000 रूपये के आसपास तय करेगी, हालांकि, इसकी कीमत से जुड़ी कोई खास जानकारी नहीं दी है। इसी फोन की कीमत चाइना में CNY 1,799 ( भारतीय करेंसी में करीब 18,000 रुपए) हो सकती है।

Xiaomi Mi CC9 Pro Features
Xiaomi Mi CC9 Pro Features Kavita Singh Rathore -RE

CC सीरीज :

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, Xiaomi कंपनी 5 नवंबर 2019 को अपनी CC सीरीज की पेशकश करेगी, जिसमें इस सीरीज के 3 स्मर्टफोन CC9, CC9e और CC9 Pro लांच होंगे। इन तीनों स्मार्टफोन्स में खास 108 मेगापिक्सल ISOCELL ब्राइट HMX रियर कैमरा दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com