Yamaha Motor ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Yamaha EMF'

कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रख दिए हैं। इसी कड़ी में कई कंपनियों की राह चलकर जापान की ऑटोमोबाइल की कंपनी Yamaha Motor (यामाहा मोटर) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है।
Yamaha Motor ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Yamaha EMF'
Yamaha Motor ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Yamaha EMF'Social Media

ऑटोमोबाइल। पिछले दो साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी बुरे साबित हुए थे जिसकी भरपाई के लिए ही बीते साल वाहन निर्माता कंपनियां अपने एक से एक नए वाहन लांच करने में जुटी रही या अपने पुराने वाहनों को अपडेट कर उन्हें रीलांच करती रहीं। कुछ कंपनियों ने इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रख दिए। इसी कड़ी में जापान की ऑटोमोबाइल की कंपनी Yamaha Motor (यामाहा मोटर) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है।

Yamaha ने लांच किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर :

दरअसल, पिछले कुछ समय में वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट की तरफ तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि, दुनियाभर के देशों सहित भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। वहीं, अब Yamaha Motor ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे 'यामाहा ईएमएफ' (Yamaha EMF) नाम से लांच किया है। इस स्कूटर में काफी शानदार फीचर हैं। साथ ही इसमें स्वैपेबल बैटरी टेक्नॉलजी का भी इस्तेमाल किया गया है। कंपनी सबसे पहले यामाहा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री ताइवान में शुरू करेगी।

Yamaha EMF की कीमत :

कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha EMF की कीमत इंडियन करंसी में लगभग 2.77 लाख रुपये तय की है, लेकिन कंपनी ने अब तक इसे भारत में लांच करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यदि कंपनी इसे भारत में लांच करती है तो यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो भारत में लांच होगा।

Yamaha EMF के फीचर्स :

  • Yamaha EMF को डार्क ब्लैक, डार्क ग्रीन और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

  • नए स्कूटर में डुअल एलडी हेडलैंप, ट्रेंडी रियर व्यू मिरर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल पीस सीट, डुअल एलईडी टेललाइट्स लगे हैं।

  • इसमें एनएफसी कार्ड कंट्रोल ऑन-ऑफ, लास्ट पार्किंग लोकेशन, टर्न-बाई-टर्न नैविगेशन समेत अन्य कई खास खूबियां हैं।

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा, जो कि 10.3 पीएस की पावर और 26 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

  • यह महज 3.5 सेकेंड में 0-50 kmph की स्पीड से चल सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com