Zomato के सह-संस्थापक ने दिया इस्तीफा
Zomato के सह-संस्थापक ने दिया इस्तीफाSocial Media

Zomato के सह-संस्थापक ने दिया इस्तीफा, कंपनी का हिस्सा बने रहेंगे गुप्ता

दिग्गज फूड ऑर्डरिंग ऐप जोमैटो (Zomato) के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने अपना पद छोड़ने का ऐलान करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, वह अन्य तरीके से कंपनी का हिस्सा बने रहेंगे।

राज एक्सप्रेस। कई बार किसी बड़ी कंपनी के कर्मचारियों या उच्च पद पर पदस्थ अधिकारी को भी किसी व्यक्तिगत कारण या किसी अन्य कारणों के चलते अपना इस्तीफा देना पड़ता है। वहीं, अब यह खबर सामने आई है कि, दिग्गज फूड ऑर्डरिंग ऐप जोमैटो (Zomato) के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने अपना पद छोड़ने का ऐलान करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, वह अन्य तरीके से कंपनी का हिस्सा बने रहेंगे।

Zomato के सह-संस्थापक ने दिया इस्तीफा :

दरअसल, दिग्गज फूड ऑर्डरिंग ऐप जोमैटो (Zomato) के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने शुक्रवार को अपना पद छोड़ दिया है। हालांकि, अब तक सह-संस्थापक का पद संभालते आ रहे मोहित गुप्ता Zomato से अब भी निवेशक के तौर पर जुड़े रहेंगे। बता दें, इस बारे में जानकारी एक नियामकीय फाइलिंग के माध्यम से सामने आई है। Zomato ने मोहित गुप्ता के इस्तीफा देने की जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है कि, 'वह Zomato में 'लंबे समय तक' निवेशक रहेंगे। बता दें, मोहित गुप्ता का इस्तीफा हाल के हफ्तों में फूड डिलीवरी कंपनी से तीसरा हाई प्रोफाइल व्यक्ति का इस्तीफा है। मोहित गुप्ता ने Zomato में सह-संस्थापक के तौर पर साढ़े चार साल तक अपनी सेवाएं दी है।

मोहित गुप्ता का संदेश :

मोहित गुप्ता ने कंपनी छोड़ते हुए अपने साथ वालों को संदेश देते हुए कहा है कि, 'मैं आपको वर्षों से सीखी गई हर एक चीज पर आगे बढ़ते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं। कभी मत थको, सीखते रहो और एक ऐसे संगठन का निर्माण करो जो बाकी दुनिया के लिए एक आदर्श हो। मोहित गुप्ता ने एक अन्य संस्थापक, दीपिंदर गोयल, जो वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, उनके साथ और वरिष्ठ कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि COVID-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद उन्होंने बाजार को “बड़ा और लाभदायक व्यवसाय” बनाने के लिए अथक काम किया।

साल 2018 में Zomato का हिस्सा बने थे गुप्ता :

जानकारी के लिए बता दें, मोहित गुप्ता साल 2018 में फूड डिलीवरी ऐप Zomato का हिस्सा बने थे। उन्होंने प्रमुख के रूप में कंपनी ज्वाइन की थी। इसके बाद साल 2021 में नए व्यवसायों की देखरेख के लिए सह-संस्थापक बन गये। Zomato का हिस्सा बनने से पहले मोहित गुप्ता ट्रैवल पोर्टल Makemytrip के मुख्य परिचालन अधिकारी थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co