Zomato को पहली तिमाही में उठाना पड़ा काफी नुकसान

पिछला साल काफी कंपनियों के लिए काफी बुरा साबित हुआ है। इन्हीं में फूड डिलीवरी कंपनियां भी शामिल हैं। इसी के चलते फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी Zomato को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
Zomato को पहली तिमाही में उठाना पड़ा काफी नुकसान
Zomato को पहली तिमाही में उठाना पड़ा काफी नुकसान Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। पिछले साल से ही कोरोना वायरस के चलते कई सेक्टर का हाल तो मानो ऐसा हो गया था, जैसे उनकी रीढ़ की हड्डी ही टूट गई हो। इन हालातों के चलते इन सेक्टर्स को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ये सेक्टर्स अब भी नुकसान से निकलने की कोशिश में जुटे हैं। इन सेक्टर्स में होटल, रेस्टोरेंट्स, टूर एंड ट्रैवल एजेंसी, रूम की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियां और फूड डिलीवरी कंपनियां भी शामिल हैं। इसी के चलते फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी Zomato को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

Zomato को उठाना पड़ा काफी नुकसान :

दरअसल, पिछला साल काफी कंपनियों के लिए काफी बुरा साबित हुआ है। जैसे तैसे कई कंपनियां तो लॉकडाउन के चलते हुए नुकसान से बाहर आगे है, लेकिन कुछ कंपनियां अब भी नुकसान उठा रही है। इन्हीं कंपनियों में दुनियाभर में बहुचर्चित फूड डिलीवरी Zomato को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, हाल ही में Zomato कंपनी अपना IPO लेकर आई थी, जो काफी चर्चा में था, लेकिन Zomato को 2021-22 की पहली तिमाही में नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक कंपनी का एकीकृत घाटा बढ़कर 356.2 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, 2020-21 की समान अवधि में कंपनी को 99.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Zomato का अप्रैल-जून का कुल खर्च :

Zomato द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी के खर्च में बढ़ोतरी के चलते कंपनी को घाटा हुआ है। कंपनी के खर्च पर ध्यान दें तो, अप्रैल-जून में Zomato का कुल खर्च 390.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,259.7 करोड़ पर जा पंहुचा है।

Zomato की परिचालन आय :

अप्रैल-जून के दौरान Zomato की परिचालन आय बढ़कर 844.4 करोड़ रुपये पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 266 करोड़ रुपये रही थी। Zomato का IPO अपने इश्यू प्राइज (72-76 रुपये) से 53% प्रीमियम (116 रुपये) पर सूचीबद्ध हुआ था।

नुकसान के बाद भी शेयर में उछाल :

Zomato द्वारा तजा आंकड़े जारी करने के बाद यह बात सामने आई है कि, कंपनी को पहली तिमाही में काफी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन हैरान कर देने वाली यह है कि, घाटा उठाने के बाद भी Zomato कंपनी के शेयर उछाल देखने को मिला है। बुधवार को Zomato के शेयर में 9.35% का उछाल देखने को मिला है। इसके बाद कंपनी के शेयर 136.9 रुपये पर पहुंच गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com