भारत कोरोना अपडेट: यहां देखें देश का वर्तमान आंकड़ा व 24 घंटे के नए केस
भारत। पूरी दुनिया बुरी तरह से कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आ चुकी है। हालांकि, साल ही खत्म होने को आया है, लेकिन महामारी कोरोना खत्म नहीं हो रही है। भारत में भी हर दिन केस सामने आ रहे हैं। एक तरफ भारतवासी कोरोना की वैक्सीन के इंतजार में हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। एक नजर डालें पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों के आंकड़ों पर।
24 घंटों में COVID-19 के नए मामले :
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं यानी एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 29,398 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 414 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच ठीक होने वालों का आंकड़ा 37,528 रहा। हालांकि, एक राहत की बात यह भी है कि, सक्रिय मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई है।
भारत में कोरोना का आंकड़ा :
वहीं अब भारत में कोरोना के नए मामलों के बाद अब भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 97,96,770 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 3,63,749 है। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 92,90,834 है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले यानी मरने वालों का आंकड़ा 1,42,186 है।
कोविड-19 सैंपल टेस्ट की संख्या :
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, ''कल (10 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 15,16,32,223 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,72,497 सैंपल कल टेस्ट किए गए।''
बता दें कि, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं और एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।