भोपाल कोरोना अपडेट: राजधानी में संक्रमण का गिरा ग्राफ, मिले 203 नए मरीज
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में जहां उतार - चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ अब संक्रमण की बढ़ती रफ्तार अब धीमी पड़ गई है जिसके चलते राजधानी में बीते दिन कोरोना के 203 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके साथ ही राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 36110 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी कोरोना की स्थिति
इस संबंध में, प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार, आपको बताते चलें कि, राजधानी में कोरोना की स्थिति की बात करें तो बीते 24 घंटे में 2 मौत दर्ज हुई है तो वहीं कुल मौतों की संख्या 543 हो गई है। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 193 स्वस्थ हुए हैं, तो वहीं कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 32361 के करीब पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 3206 है तो वहीं अब तक की कुल जांच 452858 हो गई है।
अब कोरोना के मामलों में आईं कमी
आपको बताते चलें कि, बीते कुछ दिनों से जहां कोरोना का भयानक रूप राजधानी में सामने आ रहा था, वहीं अब कोरोना के मामलों में कमी से राहत मिली है जिसके साथ ही अब 300 से कम मामले सामने आते जा रहे हैं। इससे पहले बीते दिन संक्रमण के 219 नए मरीज मिले थे जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या 35907 हो गई थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।