Odisha Corona Update : ओडिशा में एक ही दिन में कोरोना के 2110 नए मामले

भुवनेश्वर, ओडिशा : ओडिशा में गुरूवार लगातार दूसरे दिन कोरोना के दो हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए और पांचवे दिन भी 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
ओड़िशा में एक ही दिन में कोरोना के 2110 नए मामले
ओड़िशा में एक ही दिन में कोरोना के 2110 नए मामलेSocial Media

भुवनेश्वर, ओडिशा। ओडिशा में गुरूवार लगातार दूसरे दिन कोरोना के दो हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए और पांचवे दिन भी 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 30 जिलों से 2100 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 13 जिलों में कोरोना संक्रमण से 66 मरीजों की मौत हुई है। इन नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9,47,859 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 4861 हो गया है। कोरेाना से 9,20,646 मरीज ठीक हो गए हैं और इस समय सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 22,229 रह गई है।

सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में क्वारंटीन केन्द्रों से 1213 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 897 मामले स्थानीय संपर्क के हैं। स्थानीय संपर्क के मामले 11 जुलाई से एक हजार से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं।

इन नए मामलों में खोरदा में सर्वाधिक 458 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद कटक 323, बालासोर 168, केन्द्रपाड़ा 132 और पुरी में 113 मामले दर्ज किए गए हैं। खोरदा में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4753 है जो सबसे अधिक है। इसके बाद कटक में 3191 मरीज सामने आए हैं और दोनों जिलों में कोरोना के कुल मरीजों का आंकडा 35.64 प्रतिशत है।

सूत्रों ने बताया कि 30 जिलों में केवल चार में टेस्ट पाजिटविटी रेट पांच प्रतिशत से अधिक है और इनमें पुरी सात, नयागढ़ (6.3), जगतसिंहपुर (5.6) तथा कटक (5.5) प्रतिशत है।

राज्य में आंशिक लॉकडाउन 16 जुलाई शाम चार बजे समाप्त होगा और इसके बारे में राज्य सरकार शाम को नई अधिसूचना जारी करेगी। राज्य में पांच मई से रात्रि कर्फ्यू शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक लागू है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com