भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना 2141 नए मामले, दस की मौत
भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आज 2142 नए मरीज मिले और दस मरीज ने इस बीमारी से अपनी जान गवां दी है। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जो बढ़कर अब 12995 तक पहुंच गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 26,701 सेंपल जांचे गए, जिसमें 2142 लोगों की रिपार्ट पॉजीटिव आयी। इसी के साथ इंदौर और जबलपुर में दो-दो तथा भोपाल, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, बैतूल और पन्ना में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। इन मरीजों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना 3947 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच आज संक्रमण दर 8 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। इसके अलावा 1175 मरीजों के इस बीमारी से मुक्त होने जाने के बाद अब तक 2,69,465 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश भर में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 12,995 हैं, इनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया गया है। उधर राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के 11 जिलों के 12 शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं।
बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक मामले इंदौर में आए, वहां 619 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। इसी के साथ राजधानी भोपाल में 460 नए मरीज मिले। वहीं, जबलपुर में 159, ग्वालियर में 67, उज्जैन में 85, रतलाम में 76, बैतूल में 56, विदिशा में 58, खरगोन में 39, नरसिंहपुर में 26, बुरहानपुर में 22 के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।