तीन दिन में 25 मरीज, अब कलेक्टर ने भी चेताया
तीन दिन में 25 मरीज, अब कलेक्टर ने भी चेतायाSyed Dabeer Hussain - RE

Indore : तीन दिन में 25 मरीज, अब कलेक्टर ने भी चेताया

लगातार तीसरे दिन बुधवार रात को जारी रिपोर्ट में 8 मरीजों में कोरना की पुष्टि हुई है। इस प्रकार तीन दिन में कुल 25 पॉजिटिव मिल चुके हैं और वर्तमान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। दीपावली जैसे त्योहार के ठीक पहले मरीजों की संख्या बढ़ने से मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। लगातार तीसरे दिन बुधवार रात को जारी रिपोर्ट में 8 मरीजों में कोरना की पुष्टि हुई है। इस प्रकार तीन दिन में कुल 25 पॉजिटिव मिल चुके हैं और वर्तमान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया है। लगातार बढ़ रहे मरीजों को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी लोगों को चेताया है कि व भीड़ में जाने से बचें और कोरोना गाइड लाइन का पालन सख्ती से करें।

बुधवार को जो मरीज मिले हैं उनमें भी सभी दो ही परिवार के हैं। बुधवार रात जारी बुलेटिन में जो 8 पॉजिटिव बताए गए उनमें से 7 सदस्य दो परिवारों के ही हैं। कक्कड़ और झंवर परिवार शालीमार टाउनशिप और शांति निकेतन निवासी हैं, जिनके सदस्य कोरोना संक्रमित हुए। वहीं एक महिला, जो दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी, वह वहां जांच में संक्रमित पाई गई, जिसे कोविड सेंटर भिजवाया गया। फिलहाल इस सेंटर में 20 मरीजों का इलाज चल रहा है।

दो दिन पूर्व अरबिंदो मेडिकल कालेज के ईएनटी विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले चिकित्सक कोविड पाजिटिव आए थे। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। बुधवार को इन्हीं के परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा चार मरीज शालीमार टाउनशिप में एक ही परिवार के है। परिवार में 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ परिवार के तीन अन्य सदस्य हैं। परिवार के सभी सदस्यों को टीके की दोनों डोज भी लग चुकी है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम इस टाउनशिप में पहुंची और संक्रमित लोगों के संपर्क में आए करीब 25 से 'यादा लोगों के सैंपल भी लिए।सैंपलिंग टीम के चिकित्सक डा. सारांश खरे के मुताबिक संक्रमित सदस्यों को राधास्वामी कोविड केयर सेंटर जाने का सुझाव दिया गया लेकिन इन लोगों ने अरबिंदो अस्पताल में जाना तय किया। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस बुलवाकर संक्रमित चार सदस्यों को अरबिंदो अस्पताल भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तीन दिन पहले एक कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी और उसकी पत्नी पाजिटिव आए थे। बुधवार को शालीमार टाउनशिप में एक परिवार के जो चार सदस्य पाजिटिव आए। उनके परिवार का एक सदस्य उसी कंपनी में काम करता था। बुधवार को पाजिटिव आए 8 मरीजों में राऊ में रहने वाला एक 18 साल का युवा है। इसकी 18 वर्ष की उम्र हाल फिलहाल ही पूर्ण हुई है। इस वजह से उसे अभी तक टीका नहीं नहीं लगा हैं।

कलेक्टर ने दी चेतावनी :

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने दीपावली से पहले आम जनता से अपील की है कि वह कोरोना को हल्के में न लें। शहर पहले ही इसके दुष्परिणाम देख चुका है। पिछले तीन दिनों से चल रहा ट्रेंड चिंताजनक है। देश में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विश्व के कई देशों में फिर से लाकडाउन लग रहा है। ऐसे में कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।त्योहार से पहले सभी को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि त्योहार से पहले बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। कई लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर नजर आ रहे हैं। कई लोग अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, वह ऐसा न करें। कलेक्टर ने साथ ही कोविड से बचाव के लिए सभी से वैक्सीन लगाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना का दूसरा टीका नहीं लगवाया है वह जल्द लगवा लें। केवल एक डोज लगवाना काफी नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co