राजधानी में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार, बुधवार को मिले 292 नए मामले

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज बुधवार को राजधानी में 292 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 19223 हो गई है।
बुधवार को मिले 292 नए मामले
बुधवार को मिले 292 नए मामलेSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा बढ़ते संक्रमण के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है संक्रमण के नए कई मामले मिलते जा रहे हैं जिसमें आज बुधवार को राजधानी में 292 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 19223 हो गई है।

राजधानी के कई क्षेत्रों से मिल रहे हैं नए मामले

इस संबंध में बताते चलें कि, राजधानी में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है वहीं राजधानी के कई क्षेत्रों से नए मामले मिल रहे हैं, जहां सीएम हाउस से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई,BMhrc से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है तो AIIMS से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई, GMC से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। थाना मिसरोद से एक व्यक्ति संक्रमित निकला, थाना छोला मंदिर से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला है।

स्वस्थ होने वाले मरीजों में हो रहा इजाफा

इस संबंध में आगे बताते चलें कि,पुलिस लाइंस नेहरू नगर में 5 लोग संक्रमित निकले, चार इमली में 4 लोग संक्रमित निकले, एलआईजी कोटरा में 5 लोग संक्रमित निकले हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीज 16543 हो गए हैं, जिसके साथ ही कोरोना से 415 कुल मौत हो गई हैं। वहीं अब तक राजधानी में कुल जांच 280258 हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com