मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 4083 नए मामले दर्ज, 29 की मौत
मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 4083 नए मामले दर्ज, 29 की मौतSocial Media

मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 4083 नए मामले दर्ज, 29 की मौत

मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 4083 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 27,15,847 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

कुआलालम्पुर। मलेशिया (Malaysia) में कोरोना संक्रमण के 4083 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 27,15,847 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए संक्रमित मामलों में से 34 विदेश से आए लोग शामिल हैं तथा 4049 मामले स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। कोरोना संक्रमण से 29 और मरीजों की जान जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 31,073 हो गया है।

इसी बीच संक्रमण से 5,435 मरीज ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 26,30,680 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के 54,094 सक्रिय मामले हैं। 391 लोगों को गहन देखभाल इकाई में रखा गया है तथा 215 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है। देश में 79.4 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है, जबकि 78.2 प्रतिशत पात्र आबादी को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की देश में ओमिक्रोन से संक्रमित 11 नए मामले दर्ज करने के बाद इनकी कुल संख्या बढ़कर 13 हो गई है। मंत्रालय के निदेशक जनरल नूर हिशाम अब्दुल्लाह ने बयान में बताया कि देश में 11 नए ओमिक्रॉन के मामले विदेशों से आए यात्रियों में पाए गए हैं जिसमें से इंग्लैंड और अमेरिका से तीन-तीन यात्री तथा नाइजीरिया और सउदी अरब से दो-दो तथा एक यात्री ऑस्ट्रेलिया से देश में आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co