सोमवार को संभाग के तीनों जिलो में 61 नये मरीज

शहडोल, मध्य प्रदेश : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के द्वारा सोमवार को जारी किये गये मेडिकल बुलेटिन में शहडोल में 39, उमरिया 3 और अनूपपुर में 19 लोगों के सैंपल पॉजीटिव पाये गये हैं।
सोमवार को संभाग के तीनों जिलो में 61 नये मरीज
सोमवार को संभाग के तीनों जिलो में 61 नये मरीजSyed Dabeer-RE

शहडोल, मध्य प्रदेश। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के द्वारा सोमवार को जारी किये गये मेडिकल बुलेटिन में शहडोल में 39, उमरिया 3 और अनूपपुर में 19 लोगों के सैंपल पॉजीटिव पाये गये हैं, सोमवार को मेडिकल कॉलेज में शहडोल के 72 सैंपल प्राप्त हुए, जबकि उमरिया और अनूपपुर से कोई भी सैंपल शाम 6 बजे तक प्राप्त नहीं हुआ था, सोमवार को ही शहडोल के 236, उमरिया के 100 और अनूपपुर के 91 सैंपलों की जांच की गई, मेडिकल कॉलेज के लैब में शहडोल के 9777, उमरिया 2244 और अनूपपुर के 2575 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

यह है रिपोर्ट का आंकड़ा :

मेडिकल कॉलेज की लैब में 24 अगस्त की शाम तक की गई सैंपलिंग में शहडोल के 419, उमरिया के 38 और अनूपपुर के 119 लोग पॉजीटिव पाये गये हैं, निगेटिव पाये गये लोगों की संख्या शहडोल में 8293, उमरिया 2085, अनूपपुर 2286 है। अमान्य रिपोर्ट शहडोल की 173, उमरिया 42 और अनूपपुर 36 है। शहडोल में 100, उमरिया 86 और अनूपपुर के 120 लोगों की रिपोर्ट लैब से आनी बाकी है।

स्वस्थ्य होने का बढ़ा प्रतिशत :

मेडिकल कॉलेज में सोमवार तक 332 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जिसमें 223 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं, वर्तमान में 106 लोगों और 14 संदिग्धों का उपचार जारी है, सोमवार को संक्रमित और संदिग्ध 3 लोगों को भर्ती किया गया है। सोमवार को ही दो संदिग्ध मरीज सहित 44 कोरोना संक्रमित डिस्चार्ज होकर अपने घर रवाना हो गये। तीन लोगों को होम आईसोलेशन के लिए मेडिकल कॉलेज से डिस्जार्च किया गया है।

स्वस्थ्य होने का बढ़ा प्रतिशत
स्वस्थ्य होने का बढ़ा प्रतिशतAfsar Khan

पर्याप्त बेड हैं मौजूद :

मेडिकल कॉलेज में जनरल आईसूलेशन वार्ड में बेडों की संख्या 453 हैं, जिसमें से 105 का उपयोग किया जा रहा है, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 92 है, जिसमें 3 उपयोग में लाये जा रहे हैं, आईसीयू बेड की क्षमता 32 है, जिसमें 12 लोग भर्ती हैं।

तीन की हालत नाजुक :

मेडिकल कॉलेज के जारी बुलेटेन के मुताबिक सोमवार तक 577 मरीजों को भर्ती किया गया है, जिसमें 219 कोरोना पॉजीटिव एवं 230 संदिग्ध मरीज कुल 449 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देकर डिस्चार्ज किया जा चुका है, एक संदिग्ध भर्ती मरीज जिसकी मृत्यु उपरांत जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी तथा एक कोरोना पॉजीटिव मरीज जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में 120 मरीज भर्ती है, जिनमें 106 कोरोना पॉजीटिव एवं 14 संदिग्ध हैं। तीन मरीज आईसीयू में भर्ती है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जिनका इलाज चिकित्सकों के द्वारा निरंतर किया जा रहा है, बाकी सभी मरीजों की स्थिति सामान्य एवं स्थिर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co