चीन को कोरोना ने जमकर जकड़ा, बड़ी तादाद में मिल रहे नए मामले
चीन को कोरोना ने जमकर जकड़ा, बड़ी तादाद में मिल रहे नए मामलेSyed Dabeer Hussain - RE

चीन को कोरोना ने जमकर जकड़ा, बड़ी तादाद में मिल रहे नए मामले

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, चीन में एक दिन में 40 हजार के करीब नए केस दर्ज हुए है।

चीन। देशभर में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण का कहर अभी तक जारी है और जिस देश चीन से कोरोना की एंट्री हुई उसी देश में कोरोना ने जमकर कहर बरपा रखा है, कोरोना महामारी ने चीन को इस कदर जकड़ रखा है कि, अभी तक पीछा छोड़ ही नहीं रहा है। आज रविवार को चीन के एक दिन के नए मामलों को चौंका दिया हे।

एक दिन में आए करीब 40 हजार केस :

दरअसल, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, चीन में एक दिन में 40 हजार के करीब नए केस दर्ज हुए है। जीं हां, रायटर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''चीन में 26 नवंबर को 39,791 नए कोविड ​​​केस मिले है, इनमें से 3,709 रोगसूचक और 36,082 स्पर्शोन्मुख थे। इसकी तुलना में एक दिन पहले 35,183 मामले आए थे, इनमें 3,474 रोगसूचक और 31,709 स्पर्शोन्मुख संक्रमण थे।''

आयातित संक्रमणों को छोड़कर, चीन ने 39,506 नए स्थानीय मामले दर्ज किए, इनमें से 3,648 रोगसूचक और 35,858 स्पर्शोन्मुख थे, जो एक दिन पहले 34,909 थे, एक दिन पहले एक मौत हुई थी, इससे मरने वालों की कुल संख्या 5,233 हो गई, 26 नवंबर तक चीन ने लक्षणों के साथ 307,802 मामलों की पुष्टि की है।

तो वहीं, बीजिंग की सख्त जीरो कोविड पॉलिसी के तहत, महामारी के हल्के प्रकोप पर पूरे शहर को बंद कर दिया जाता है। संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने वाले को सख्ती से क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता है।

बता दें कि, चीन से ही महामारी कोरोना के संक्रमण ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया था, हालांकि, अभी भी कई देश इस वायरस के संक्रमण से घिरे हुए है। कोरोना वायरस की अब तक की कई लहर अपना कहर बरपा चुकी है। फिलहाल वर्तमान समय में घातक वायरस कोरोना काफी हद तक काबू में है, वरना पहले इस वायरस ने जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com