कई दिन बाद राजधानी भोपाल में मिले कोरोना के चार मरीज, प्रशासन हुआ अलर्ट

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के चार मरीज मिले हैं, इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी।
कई दिन बाद राजधानी भोपाल में मिले कोरोना के चार मरीज
कई दिन बाद राजधानी भोपाल में मिले कोरोना के चार मरीजSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कई दिन बाद चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई है।

राजधानी में कई दिन बाद मिले कोरोना के चार मरीज:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के 4 मरीज मिले हैं, इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी। अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाएं और दवाइयों आदि की व्यवस्था की जा रही है। वैक्सीनेशन का कार्य भी चल रहा है।

बता दें कि कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में तीसरी लहर को देखते हुए लगभग 9500 बेड तैयार किए गए हैं। इसमें 2 हजार 500 आइसीयू बेड रहेंगे, इसके अलावा 15 ऑक्सीजन प्लांट भी लग रहे हैं, बच्चों के इलाज के लिए भी 200 आइसीयू ऑक्सीजन बेड तैयार किए गए हैं, मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टोरेट में हुई बैठक में चिरायु, एलएनसी टी, पीपुल्स, जेके हमीदिया, आरकेडीएफ, कस्तूरबा, कमला नेहरू, जेपी, हमीदिया के साथ-साथ अन्य सभी बड़े चिकित्सालय के अधीक्षक और संचालक उपस्थित थे।

बताते चलें कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) की जल्‍द एंट्री होने की संभावना है, इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा था कि 6 से 8 हफ्ते के बीच तीसरी लहर आने की आशंका है। हमें कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना है और वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करना है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगातार नागरिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर निश्चिंत नहीं रहें, मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और इससे जुड़े अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें, अन्यथा हम तीसरी लहर को रोकने में सफल नहीं हो पाएंगे, सरकार कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है। लेकिन कोरोना से बचने के लिए इससे संबंधित दिशानिर्देशों का पालन ही श्रेष्ठ उपाय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com