अमिताभ ने कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की खबर को किया खारिज, किया ट्वीट

Amitabh Bachchan Tweet: मेगास्टर अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने और जल्दी छुट्टी मिलने संबंधी मीडिया में फैली खबर को खारिज किया है।
Amitabh Bachchan Tweet
Amitabh Bachchan TweetSocial Media

Amitabh Bachchan Tweet: कोरोना वायरस से संक्रमित यहां नानावती अस्पताल में भर्ती मेगास्टर अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने और जल्दी छुट्टी मिलने संबंधी मीडिया में फैली खबर को खारिज किया है। अस्पताल में रहने के बावजूद बिग बी अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं।

अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित होने के बाद 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं। इसी दिन उनके पुत्र आभिषेक बच्चन भी संक्रमण का उपचार कराने के लिये दाखिल हुए। बाद में उनकी पुत्रवधू अभिनेत्री ऐश्वर्या बच्चन और पौत्री आराध्या को भी कोरोना संक्रमित होने पर यहां भर्ती कराना पड़ा।

सोशल मीडिया में ऐसी खबरें आई है कि, अमिताभ बच्चन ठीक हो गए हैं और उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, तथा उन्हें कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।

अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इसे गलत बताया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ''ये खबर गलत, गैरजिम्मेदाराना, फर्जी और ऐसा झूठ है जिसमें सुधार की कोई गुजाइंश नहीं है।"

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com