राजधानी भोपाल में मिले 315 नए पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 34525

भोपाल, मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है लगातार 300 से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। भेापाल में 3121 एक्टिव केस हैं।
भोपाल कोरोना बुलेटिन
भोपाल कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है लगातार 300 से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित केस मिल रहे हैं। प्रशासन के नाइट कर्फ्यू और बाजार जल्दी बंद करने का कुछ खास असर नहीं दिखा है। राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। दिसंबर के पहले ही दिन कोरोना के 302 मरीज मिले थे जो दो दिसम्बर को बढ़कर 352 तक पहुंच गया। हालांकि तीन दिसंबर से कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 300 से गिरना शुरू हुआ है। इस तरह बीते 8 दिनों (एक दिसंबर से आठ दिसंबर तक) में 2353 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। सोमवार को भी शहर में 272 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं और मंगलवार को 315 मरीज संक्रमित मिले हैं। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हजार 525 हो गई है।

30 हजार 878 मरीज स्वस्थ :

कोरोना से अब तक 30 हजार 878 मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हो गए हैं। वहीं 545 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस तरह शहर में अब 3827 सक्रिय संक्रमित मरीज बचे हैं। इसमें से 50 फीसदी होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 50 प्रतिशत का उपचार कोविड केयर अस्पतालों में चल रहा है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या मात्र 3121 है।

कोलार, शाहपुरा, हबीबगंज और बागसेवनिया बने शहर के सबसे बड़े हॉट स्पॉट :

इंदौर की तरह ही भोपाल में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। विशेषकर कोलार, शाहपुरा, हबीबगंज और बागसेवनिया थाना क्षेत्रों में। वर्तमान में ये शहर के सबसे बड़े हॉट स्पॉट हो गए हैं। खास बात यह है कि यह शहर के सर्वाधिक पॉश इलाके हैं और यहां पर 60 प्रतिशत से अधिक लोग नौकरी पेशा और बिजनेसमैन हैं। इन क्षेत्रों में प्रतिदिन 23 से 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं। यह आंकढ़े दर्शाते हैं कि इन चारों क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पूरी तरह फैल चुका है। जिनको सर्दी, खांसी और बुखार है ओर वे अस्पताल जाकर कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं, वे यदि जांच कराएंगे तो कोरोना मरीजों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। इधर पिपलानी, कमला नगर, कोहेफिजा, अयोध्या नगर और अवधपुरी क्षेत्र ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।

भोपाल में बीते 7 दिन में निकले कोरोना मरीज :

  • 1 दिसंबर - 302

  • 2 दिसंबर - 352

  • 3 दिसंबर - 294

  • 4 दिसंबर - 287

  • 5 दिसंबर -269

  • 6 दिसंबर - 262

  • 7 दिसंबर - 272

  • 8 दिसंबर - 315

  • कुल - 2353 मरीज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com