भोपाल में बढ़ा कोरोना कहर, एक दिन में सामने आए 61 मामले
भोपाल में बढ़ा कोरोना कहर, एक दिन में सामने आए 61 मामले Social Media

इंदौर के बाद अब भोपाल में भी बढ़ा कोरोना कहर, एक दिन में सामने आए 61 मामले

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के मामले बढ़ते नज़र आये थे। वहीं, अब यही हाल राजधानी का भी होता नज़र आ रहा है। क्योंकि, गुरुवार को भोपाल में एक दिन में कोरोना के मामलों में बढ़त दर्ज की गई है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। अब दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का डर लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका है। अब तो भारत में लोग बेखौफ होकर घूमते नज़र आने लगे है। हालांकि, वर्तमान समय में भारत में कोरोना के मामलों की संख्या कुछ बढ़ी है और प्रति दिन का आंकड़ा 15-16 हजार पर पहुंच गया है। इसी बीच पिछले दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के मामले बढ़ते नज़र आये थे। वहीं, अब यहीं हाल राजधानी भोपाल का भी होता नज़र आ रहा है। क्योंकि, गुरुवार को राजधानी में एक दिन में कोरोना के मामलों में बढ़त दर्ज की गई है।

भोपाल में कोरोना की स्थिति :

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को कोरोना के सामने आए मामलों के ताजा आंकड़े जारी किए गए है। इन आंकड़ों के अनुसार, भोपाल में षुरूवर को कोरोना के 60 से ज्यादा मामले सामने आये हैं। यदि सही आंकड़ा देखा जाए तो, एक ही दिन में यानी गुरुवार की सुबह से रात तक में कोरोना से संक्रमित लोगों नए मामले 61 मिले। हालांकि, इससे पहले ऐसा ही कुछ हाल इंदौर का नज़र आया था। जिसके कारण अब मध्य प्रदेश में कोरोना का खतरा कुछ बढ़ता नज़र आ रहा है। बीते दिन भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावनिया के भी कोरोना से संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई थी।

बूस्टर डोज का टीकाकरण है जारी :

देश में अब कोरोना एक बार हलकी-फुल्की रफ्तार पकड़ता नज़र आ रहा है। हालांकि, अब देश कोरोना का डट के सामना करने के लिए ठीक तरह से तैयार है। क्योंकि, अब भारत में एक बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। जबकि अब कई लोग बस बूस्टर डोज लेने का इंतज़ार कर रहे हैं। देश में इन दिनों बूस्टर डोज का टीकाकरण जारी है। बताते चलें, राजधानी में कोरोना के मामले अचानक बढ़ने के कारण को लेकर कई लोगों का मानना यह भी है कि, यह पिछले दिनों हुए चुनाव का असर है। क्योंकि, चुनाव के दिनों में लोग बड़ी संख्या में प्रचार प्रसार के लिए निकले थें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co