राजधानी में बारिश के बाद फिर कोरोना का कहर जारी, आज मिले 198 नए मरीज

मध्यप्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से सामने आ रहे हैं, रविवार को भोपाल में मिले 198 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज।
भोपाल में आज मिले 198 नए मरीज
भोपाल में आज मिले 198 नए मरीजSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने आफत मचा रखी है वहीं इस बीच राजधानी भोपाल में फिर कोरोना ने बढ़ाए कदम। प्रदेश में अनलॉक 3 के अंत मे बारिश के बाद कोरोना ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। बता दें कि राजधानी में हर रविवार लॉकडाउन जारी रहता है आज भी भोपाल में लॉकडाउन के बीच तेजी से केस सामने आए हैं।

भोपाल में मिले 198 नए मरीज :

प्रदेश की राजधानी में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन संक्रमण के नए मामले सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही राजधानी के कई क्षेत्रों में फैला कोरोना का कहर जारी है मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को भोपाल में कोरोना के 198 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

बता दें कि राजधानी में कोरोना ने कहर जारी है। रविवार को भोपाल में कोरोना के 198 नए मरीज मिले हैं। इसमें रिलायंस स्मार्ट आसिमा मॉल से 8 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। द्वारका नगर से 8, इंदिरा कालोनी ऐशबाग से 10, अंकुर कॉलोनी शिवाजी नगर से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। क्वारंटाइन सेंटर नबीबाग से 4, अरेरा कालोनी से 5, रवेरा टाउन से 3 लोग समेत कई क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित निकले हैं।

राजधानी में कोरोना की स्थिति :

प्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस के आंकड़ें रोजाना तेजी से सामने आ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। राजधानी में 150 से पार मरीज सामने आए हैं। भोपाल में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है। शहर में अब संक्रमित लोगों की संख्या 10505 हो गई है। वही 8489 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोरोनावायरस के संक्रमण से अब तक शहर में 280 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com