कोरोना अपडेट : राजधानी की हालत चिंताजनक! आज मिले 203 नए पॉजिटिव मरीज

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों में फैला कोरोना का कहर जारी है, आज फिर 203 नए मामले सामने आये हैं।
राजधानी में मिले नए कोरोना के मरीज
राजधानी में मिले नए कोरोना के मरीजRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, बता दें कि कोरोना संक्रमण से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक भोपाल में रोजाना कोरोना का भयानक रूप देखने को मिल रहा है। भोपाल में रोजाना रिकॉर्ड में बढ़ोतरी हो रही है और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं अनलॉक 5 में भोपाल में फिर 200 से पार नए मामले सामने आये हैं।

भोपाल में आज मिले 203 नए केस :

प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज फिर एक बार बढ़ने लगे हैं मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में 203 नए मरीज सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज दो सौ से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। आज भी भोपाल शहर में कोरोना के 203 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

राजधानी में 203 नए संक्रमित में शामिल- लालघाटी से एक ही परिवार के तीन सदस्य, सागर गोल्डन पॉम से दो लोग, पीएचई कॉलोनी से दो लोग, प्रियंका नगर कोलार से एक परिवार के तीन लोग, नॉर्थ टीटी नगर से दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। वही ईएमई सेंटर से दो लोग, शिवाजी नगर इलाके से आधा दर्जन लोग, कल्पना नगर से एक परिवार के दो लोग, संत आश्रम नगर से दो लोग, रोहित नगर से दो लोग, इंडस टाउन से एक परिवार के दो लोग, बैंक ऑफ इंडिया अवधपुरी से तीन लोग, एम्स परिसर में डाक्टर व उनके दो बच्चे और कई क्षेत्र नए मरीज शामिल हैं।

  • नेगेटिव सैम्पलों की संख्या-1913

  • नए मरीज मिले-203

  • कुल मरीजों की संख्या-20031

  • कोरोना से नई मौत -1

  • कुल मौत-427

  • कोरोना डिस्चार्ज हुए- 223

  • कुल ठीक हुए- 17636

  • कुल जांच- 291887

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com