भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेटSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल कोरोना अपडेट : फिर बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा, एक साथ मिले 206 नए मरीज

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना का खतरनाक रूप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, गुरुवार को राजधानी में मिले 206 नए कोरोना केस।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की हालत चिंताजनक! राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि राजधानी भोपाल में रोजाना रिकॉर्ड में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। भोपाल में फिर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं।

आज राजधानी में मिले 206 नए पॉजिटिव :

अनलॉक 4 में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित का पॉजिटिव रेट तेजी से बढ़ गया है। बता दें कि आज फिर 200 से पार नए मामले सामने आये हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी में पिछले 10 दिनों से लगातार 200 से ज्‍यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं।

बता दें कि गुरुवार को राजधानी में 206 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें से 15 कोरोना मरीज तो अकेले थ्री ईमई सेंटर के हैं वहीं कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों में चार ईमली निवासी एक डॉक्‍टर व उनकी पत्‍नी पॉजिटिव मिली है। वहीं शिवाजी नगर में रहने वाली एक डिप्‍टी कलेक्‍टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, वहीं कई अलग-अलग स्थानों से नए मरीज मिले हैं।

कल राजधानी में मिले थे 262 नए मरीज :

राजधानी में कोरोना का प्रकोप बढ़ते संक्रमण के स्तर के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के आए दिन रिकॉर्ड तोड़ नए मरीज मिलते जा रहे हैं। जिसमें अब राजधानी के कई क्षेत्रों से 262 नए मरीज मिले थे तो वहीं कल तक कुल संक्रमितों की संख्या 12,503 थी।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढकर 12709 हो गई है। अब तक 10254 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर रवाना हो गए हैं। वहीं 314 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि शहर में कोरोंक संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने सीरो सर्वे किया जा रहा है इसके बावजूद मरीजों की संख्‍या में इजाफा होता जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co