भोपाल में कोरोना के तेवर तीखे, रविवार को मिले 274 नए पॉजीटिव मरीज

भोपाल कोरोना अपडेट : मध्यप्रदेश की राजधानी में घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है, फिर मिले 274 नए मरीज।
भोपाल में मिले संक्रमण के 274 नए मरीज
भोपाल में मिले संक्रमण के 274 नए मरीजSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन संक्रमण के नए मामले सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही राजधानी के कई क्षेत्रों में तेजी से कोरोना का कहर जारी है, रविवार को फिर तेजी से मिले मरीज। बता दें कि इस माह में घातक कोरोना वायरस बढ़ी तादाद में मरीजों को जकड़ रहा है।

भोपाल में आज 274 नए कोरोना केस :

प्रदेश में कोरोना संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है, राजधानी भोपाल में शनिवार को जहां एक दिन के सबसे ज्यादा 307 नए केस सामने आए थे। वहीं रविवार को एक दिन में संख्या 274 नए केस आये हैं वही चौंकाने वाली बात यह है कि एक दिन में कोरोना पॉजिटव 13.5% की दर से मिले हैं। बता दें कि अब तक जब में तेजी संक्रमित मिल चुके हैं। राजधानी में अब आकंड़ा बढ़ गया है।

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेटRaj Express

बताते चलें कि शनिवार को राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित 307 नए मरीज मिले थे। नए मरीजों में शामिल सीएम हाउस से संबंधित एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव, विधानसभा से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई। इसी तरह एम्स से 1 व्यक्ति, जीएमसी से 3 लोगों की रिपोर्ट, जेपी से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव, जहावर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, वही शुक्रवार को कोरोना के 291 नए केस मिले थे।

बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वायरस के रोजाना तेजी से आंकड़े सामने आ रहे हैं वही घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। राजधानी में भोपाल में अब कुल मरीजों की संख्या 16040 हो गई है वही कुल 373 लोग कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com