भोपाल में कोरोना का तेवर हुआ सख्त, एक दिन में मिले 329 नए पॉजिटिव मरीज

मध्यप्रदेश की राजधानी में एक बार फिर संक्रम‍ितों का आंकड़ा 300 पार, मंगलवार को भोपाल में कोरोना के 329 नए मरीज मिले हैं।
भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेटSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी में खतरनाक 'कोरोना वायरस' का फिर से बड़ा ब्लास्ट हुआ है। आज राजधानी भोपाल में कोरोना के तेजी नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। बता दें कि भोपाल में वायरस के रोजाना तेजी से आंकड़े सामने आ रहे हैं वहीं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। आज राजधानी में अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं।

आज भोपाल में कोरोना के मिले 329 नए मरीज :

भोपाल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बता दें कि आज यानि मंगलवार को एक बार फिर कोरोना संक्रम‍ितों का आंकड़ा 300 पार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज राजधानी में 329 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि राजधानी में इससे पहले 19, 23, 27 सितंबर को 300 से ज्‍यादा पॉजिटिव मरीज मिले थे।

जानें नए मरीज किन-किन क्षेत्रों से मिले हैं-

जहाँगीराबाद क्षेत्र से 3 मरीज मिले हैं।

पुलिस अकादमी ऑफिस जहाँगीराबाद से 2 संक्रमित मिले हैं।

टीटीनगर थाने से एक जवान संक्रमित पाया गया है।

खजूरी थाने से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

पिपलानी थाने से 1 जवान की कोरोना रिपोर्ट पोजीटिव आई है।

एम्स से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

एमपीईबी कालोनी से 4 लोग संक्रमित मिले हैं।

सीआरपीएफ बंगरसिया से 6 लोग संक्रमित निकले हैं।

EME सेंटर से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

प्रोफेसर कालोनी से 2 लोग पॉजीटिव मिले हैं।

अरेरा कालोनी से एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित निकले हैं।

आकृति इको सिटी से 3 लोग संक्रमित निकले हैं।

शिवाजी नगर से एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित मिले हैं।

एसबीआई हेड ब्रांच से 2 लोग संक्रमित निकले हैं।

शाहपुरा से 4 लोग,नयापुरा से 4 लोग संक्रमित निकले हैं।

कस्तूरबा नगर से एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित निकले हैं।

सुनहरीबाग टीटीनगर से 4,विष्णु हाइट्स से 5 लोग संक्रमित निकले हैं।

बस स्टेशन बैरागढ़ से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला है।

जानिए राजधानी की स्थिति-

प्रदेश की राजधानी में कोरोना का कहर तेजी से जारी है, भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर ऊपर हो गई है वहीं मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बता दें कि इस तरह शहर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 17634 हो गई है। वहीं अब तक कोरोना से शहर में 393 लोगों की जान जा चुकी है। कुल 15 हजार मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर रवाना हो चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com