साल के अंत में कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत, भोपाल में मिले 214 नए मरीज
भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है, बता दें कि भोपाल की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। साल के अंत में प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, बीते दिनों से राजधानी भोपाल में जहां रोजाना 300 के पार नए मरीज मिल रहे थे, वही भोपाल में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी आई हैं, अन्य दिनों के मुकाबले आज राजधानी में थोड़े कम नए केस सामने आए हैं।
भोपाल में मिले 214 नए कोरोना मरीज :
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में कोरोना के 214 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोरोना के 214 नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आंकड़ा बढ़ गया है, अब तक कुल मरीजों की संख्या 36903 हो गई है, भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 और लोगों की जान चली गई, इसे मिलाकर इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है।
जानिए भोपाल की पूरी स्थिति...
प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक कुल मिलाकर कोरोना मरीजों की संख्या 36903 हो गई है। वहीं राजधानी में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब तक 551 तक पहुंच गई है। शहर में कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी 33718 पर पहुंच गई है।
भोपाल कोरोना अपडेट
नए मरीज मिले-214
कुल मरीज हुए-36903
नई मौत-2
कुल मौत - 551
ठीक हुए -380
कुल ठीक हुए -33718
अब तक हुई कुल जांच -461630
कुल एक्टिव केस-2634
मध्यप्रदेश में धीमी हुई कोरोना की रफ़्तार : CM
कल ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस की संक्रमण दर प्रदेश के सभी जिलों में लगातार कम होती जा रही है, लेकिन किसी भी स्थिति में सावधानी में कमी नहीं आये। कोरोना कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से सतत् निगरानी रखी जाये।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये सभी मास्क लगायें,
निश्चित दूरी बनायें तथा बार-बार हाथ धोकर स्वच्छता को बनाये रखें।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।