राजधानी में जारी कोरोना का कहर, सोमवार को मिले 135 नए मरीज

भोपाल कोरोना अपडेट: प्रदेश की राजधानी के कई क्षेत्रों में फैला कोरोना का कहर, भोपाल से संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए हैं।
राजधानी में सोमवार को मिले 135 नए मरीज
राजधानी में सोमवार को मिले 135 नए मरीजSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर खतरनाक महामारी के मामलों में बढ़त हो रही है। बता दें कि भोपाल में कुछ दिन कोरोना का संक्रमण के आंकड़ों में कमी आई थी लेकिन फिर कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो गई। आज राजधानी में 100 के पार आंकड़े आये हैं। अनलॉक 3 के बीच भोपाल में कोरोना की तेज रफ्तार से आंकड़ों की बढ़त ने बढ़ायी चिंता।

आज भोपाल में मिले 135 नए केस आए :

राजधानी में कोरोना मरीज़ों की लगातार बढ़ रही है तादाद, मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में सोमवार को 150 नए कोरोना मरीज मिले हैं वहीं बता दें कि भोपाल में रविवार को कुल 991 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे थे और आज फिर राजधानी में नए केस में बढ़त हुई है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के बाद भी बड़ी संख्या में लोग घरों से निकले, जिसके कारण ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

रविवार को भोपाल में मिले थे 161 नए कोरोना संक्रमित

बता दें कि प्रदेश की राजधानी में रविवार को 161 नए कोरोना संक्रमित मिले थे वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण का प्रकोप राजनीतिक जगत में बढ़ता ही जा रहा है इस बीच ही अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली थी वहीं सोहागपुर भाजपा विधायक विजयपाल सिंह भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। कल तक भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9939 तक था लेकिन आज बढ़कर ऊपर हो गया है।

आपको बता दें कि प्रदेश में तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना के कहर से अस्थिर बनी हुई है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1263 कोरोना के नए केस सामने आए। इसके साथ पॉजिटिव की संख्या 5319 तक पहुंच, एक्टिव केस 11510 हो गए हैं, जबकि 40390 मरीज ठीक हो चुके हैं, कुल मौतों का आंकड़ा 1229 तक पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co