बिहार:शादी बनी मुसीबत-दूल्हे की मौत व बड़ी तादाद में लोग कोरोना पॉजिटिव

बिहार के पटना में शादी समारोह के मामले ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है, शादी में शामिल होने वाले काफी बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और दूल्हे की मौत हो गई है।
बिहार:शादी बनी मुसीबत-दूल्हे की मौत व बड़ी तादाद में लोग कोरोना पॉजिटिव
बिहार:शादी बनी मुसीबत-दूल्हे की मौत व बड़ी तादाद में लोग कोरोना पॉजिटिवSocial Media

बिहार, भारत। देश में फैली महामारी के दौर में शादी समारोह जारी हैं और इस दौरान कई राज्यों से ऐसे मामले भी सामने आए, यहाँ कोरोना काल में शादी या किसी कार्यक्रम में जाने से लोग इस घातक वायरस के शिकार हो रहे हैं। अब ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना में सामने आया है, जिसने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है

दूल्हे की मौत, काफी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित :

बताया गया है कि, बीते दिन यानी सोमवार को इस शादी में शामिल होने वाले काफी बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और दूल्हे की मौत हो गई है। यहाँ एक साथ 95 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और दूल्हे की मौत हो गई है। यह मामला पटना से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर पालीगंज इलाके का है, जहां पर 15 जून को एक शादी में शामिल 95 मेहमान कोरोना संक्रमित हो गए, इनमें से 80 लोगों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है।

369 लोगों की हुई जांच :

जानकारी के मुताबिक, यह बात भी सामने आई है कि, 30 वर्षीय दूल्हा गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता था और शादी करने के लिए 12 मई को पटना अपने गांव डीहपाली आया था, इसी दौरान उसमें कोविड-19 के लक्षण थे, लेकिन परिवार वालों ने जांच कराने के बजाए उसकी शादी करवा दी और पटना के पालीगंज में हुए इस शादी समारोह ने सामुदायिक कोरोना संक्रमण का रूप धारण कर लिया। इसके आलावा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों के चार चरणों में अब तक 369 सैंपल लिए जा चुके हैं।

परिवार के मुताबिक, दूल्हा शादी से पहले गाड़ी के जरिए दिल्ली से बिहार आया था। बिहार पहुंचने के बाद वह कुछ दिनों तक आइसोलेशन में भी रहा था। परिवार का कहना है कि, शादी से पहले कोरोना के कुछ लक्षण नजर आने लगे थे, शादी के अगले दिन ही उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार में शामिल हुए इलाके के स्थानीय दुकानदार, सब्जी विक्रेता और हलवाई की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है, जिसके बाद प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com