नगर का केंद्र हुआ सील, गुप्ता परिवार हुआ कोरोना संक्रमित
नगर का केंद्र हुआ सील, गुप्ता परिवार हुआ कोरोना संक्रमितAjay Verma

बरही : नगर का केंद्र हुआ सील, गुप्ता परिवार हुआ कोरोना संक्रमित

बरही, मध्य प्रदेश : लॉकडाउन खुलने के दूसरे दिन ही कटनी जिले व जिले की सबसे महत्वपूर्ण तहसील बरही में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो गया।

बरही, मध्य प्रदेश। कटनी जिले मैं कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण जिलाध्यक्ष महोदय ने संपूर्ण कटनी जिले में लॉकडाउन घोषित कर दिया था। परिणाम स्वरूप करोना संक्रमितों की संख्या में काफी कुछ राहत मिली थी। लेकिन लॉकडाउन खुलने के दूसरे दिन ही कटनी जिले व जिले की सबसे महत्वपूर्ण तहसील बरही में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो गया।

उपचार हेतु गए थे कटनी, हुए संक्रमित :

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद बरही अंतर्गत चौक बाजार जो कि एक नगर का महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु है गुप्ता परिवार में दो संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपचार हेतु कटनी जिले भेजा गया है। जानकारी के अनुसार यह गुप्ता परिवार विगत दिनों उपचार हेतु कटनी गए हुए थे, जहां पर उनका कोरोना टेस्ट किया गया था, टेस्ट में संक्रमित पाए जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है।

पुलिस आरक्षक व न्यायालय कर्मचारी हो चुके है पॉजिटिव :

नगर परिषद बरही में विगत दिनों कोरोना संक्रमण से पुलिस विभाग के कर्मचारी व न्यायालय में पदस्थ कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत प्रशासन द्वारा पुलिस थाना एवं न्यायालय को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण की संख्या में काफी कमी भी आई। संक्रमण के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ था जिसके फल स्वरुप बरही नगर में विगत 10 दिनों से एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया किंतु लॉकडाउन खुलने के दूसरे दिन ही नगर में यह समाचार लोगों के मन में डर पैदा कर दिया, जिसके कारण लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। नगर परिषद बरही, पुलिस थाना बरही एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उक्त गुप्ता परिवार एवं आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, तथा संक्रमण से बचाव हेतु दवाइयों का छिड़काव भी परिषद द्वारा किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com