पिछले 24 घंटे में मिले 1.79 लाख नए केस
पिछले 24 घंटे में मिले 1.79 लाख नए केसSyed Dabeer-RE

महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की लहर तेज- पिछले 24 घंटे में मिले 1.79 लाख नए केस

Corona Cases Update: देश में आतंक फैलाने वाले कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, बड़ी तादाद में नए मामलों की पुष्टि हाे रही है। पिछले 24 घंटे में 1.79 लाख से भी अधिक केस दर्ज हुए।

Corona Cases Update: देशभर में घातक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। साल 2020 में आई महामारी ने अभी तक अपना कहर बरपा रखा है। देश के कई राज्‍यों में कोरोना का महाविस्फोट होने से बड़ी तादाद में नए ममाले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सख्‍ती कड़ी की जा रही है और लोगों को सावधानी से रहने की अपील की जा रही है। अब आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 1.79 लाख से भी अधिक नए मामलों का आंकड़ा सामने आया है।

पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :

देश में आतंक फैलाने वाले कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, रोजाना ही बड़ी तादाद में नए मामलों की पुष्टि हाे रही है और अब देश में फिर कोरोना के रिकार्ड तोड़ केस दर्ज हो रहे हैं। कोरोना वायरस के नए मामलों की रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साझा की जाती है। अब यह है कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा-

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं और 46,569 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए एवं 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

भारत में कोरोना मामलों का अब तक का कुल आंकड़ा :

  • कोरोना वायरस संक्रमितों के कुल मामले : 3,57,07,727

  • कोरोना वायरस के सक्रिय मामले : 7,23,619

  • कोरोना वायरस के मौत के मामले: 4,83,936

  • कोरोना वायरस के कुल रिकवरी केस : 3,45,00,172

ओमिक्राॅन के मामले :

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, "देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हुई। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 1,216 और 529 मामले हैं। ओमिक्रोन के 4,033 मरीज़ों में से 1,552 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं।"

कोरोना सैंपल टेस्ट और वैक्सीनेशन के आंकड़े :

तो वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए अभी तक सैंपल टेस्ट किए जाने का सिलसिला भी जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़े स्‍तर पर राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान जारी है। सभी लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन लग रही हैं। अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक कोरोना वैक्सीन की डोज की संख्या 1,51,94,05,951 हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com