भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार
भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तारSyed Dabeer Hussain - RE

भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में आए 6422 नए मामले

Corona Update: देश में आज गुरुवार को नए कोविड केसों की संख्या में इजाफा हुआ है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,422 नए मामले सामने आए हैं।

Corona Update: भारत में महामारी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कोरोना से संक्रमित नए मामले सामने आ रहें हैं। देश में आज गुरुवार को बुधवार की तुलना में नए कोरोना वायरस केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। आज देश में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे के नए केसों पर एक नजर:

कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शेयर की जाती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,422 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस से 5,748 लोग रिकवर हुए हैं।

वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 46, 389 हो गए है, जो देश के कुल पाॅजिटिव मामलों का 0.1 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 5, 748 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4, 39, 41, 840 हो गई। बता दें, देश में बुधवार को कोरोना के 5,108 नए मामले सामने आए थे। इस अवधि के दौरान 19 मरीजों की मौत रिपोर्ट की गई थी। इसके साथ ही बुधवार को कोरोना से संक्रमित 5,675 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए है।

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा:

आपको बता दें कि, सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 2,15,98,16,124 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 31,09,550 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है। वहीं, 12-14 आयु वर्ग में 4.07 करोड़ से अधिक टीके की पहली खुराक लगाई गई। भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 46,389 हैं।

भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार
कोरोना मामलों में फिर उछाल, पिछले 24 घंटे में आए 5108 कोरोना के नए मामले

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com