विश्वभर में कोरोना का राज, जानें किस देश में कितने कोरोना के आंकड़े

विश्वभर में कोरोना महामारी चरम पर है और दुनियाभर में इस वायरस से अब तक 1.44 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं व 6 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जानें किस देश में कोरोना के कितने मामले...
विश्वभर में कोरोना का राज
विश्वभर में कोरोना का राजPriyanka Sahu -RE

विश्वभर में चीन से फैले घातक 'कोरोना वायरस' (Covid-19) की महामारी का प्रकोप दुनिया के लगभग सभी देश झेल रहे हैं, क्‍योंकि तमाम देशों में इस वायरस कोरोना ने राज कर रखा है, जिसके कारण दुनियाभर में लाखों-करोड़ों लोग इस वायरस के शिकार हो रहे है, साथ ही लाखों की संख्‍या में कोरोना मरीजों की जान निगल रहा है।

दुनियाभर में कोरोना के आंकड़े :

अब हाल ही में कोरोना वायरस की महामारी के जारी कहर के बीच दुनियाभर में अब तक इस वायरस से 1.44 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,655,642 हो गयी है, जबकि अब तक इस महामारी के कारण 609,118 लोगों ने जान गंवाई है।

वहीं सबसे ज्‍यादा प्रभावित देशों की बात करें तो कोरोना संक्रमितों के मामले में विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। जबकि, कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है। आइये जानते हैं किस देश में कितने कोरोना के आंकड़े हैं...

कोरोना से प्रभावित टॉप 5 देश :

  1. अमेरिका में कोरोना से अब तक 3,898,550 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 143,289 लोगों की मौत हो चुकी है।

  2. ब्राजील में अब तक 2,099,896 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 79,533 लोगों की मौत हो चुकी है।

  3. भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 40,425 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1,118,780 हो गयी है, जबकि 27,503 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। देश में वर्तमान में 390,878 सक्रिय मामले हैं।

  4. रूस कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 771,546 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,342 लोगों ने जान गंवाई है।

  5. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 364,328 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5,033 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में छठें नम्बर पर है। यहां संक्रमितों की संख्या 353,590 हो गई तथा 13,187 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • मैक्सिको में कोरोना से अब तक 344,224 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39,184 लोगों की मौत हुई है।

  • कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 330,930 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 8,503 है।

  • स्पेन में कोरोना संक्रमण के मामले में नौवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 307,335 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 28,420 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

  • ब्रिटेन संक्रमण के मामले में 10वें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 294,792 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,300 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

  • खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 273,788 हो गई है और 14,188 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

  • पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 265,083 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5,599 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • वहीं सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 250,920 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,486 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 244,434 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,045 लोगों की मौत हुई है।

  • तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 219,641 हो गयी है और 5,491 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • बंगलादेश में 204,525 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 2,618 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

  • जर्मनी में 202,845 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,163 लोगों की मौत हुई है।

  • फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 174,674 हैं और 30,152 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • अर्जेंटीना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 126,755 2,260 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • कनाडा में 110,338 लोग कोरोना संक्रमित, जबकि 8,852 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • कोरोना वायरस से बेल्जियम में 63,893, जबकि 9,800 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • स्वीडन में 77,281 कोरोना संक्रमितों की संख्या, जबकि 5,619 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • इक्वाडोर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74,0135,313 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • मिस्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87,7754,302 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86,5214,143 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • चीन में 83,682 कोरोना संक्रमितों की संख्या, जबकि 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • इराक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92,5303,781 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • स्विट्जरलैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,5911,969 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • आयरलैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,7601,753 लोगों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com