भारत कोरोना वायरस अपडेट: पिछले 24 घंटे के नए मामले
भारत। पूरी दुनिया बुरी तरह से कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आ चुकी है। हालांकि, साल ही खत्म होने को आया है, लेकिन येे महामारी कोरोना वायरस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। भारत में भी हर दिन मामलों की पुष्टि हो रही है। वहीं, आज देश में पिछले 24 घंटों में कोराेना के कितने नए मामले सामने आए, यहां देखें पूरा अपडेट...
24 घंटों में COVID-19 के नए मामले :
हालांकि, भारत में अब कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार होता दिख रहा है, देश में लगातार पांचवे दिन 25 हजार से कम कोरोना मामले आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं यानी एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 23 हजार 068 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 336 कोरोना संक्रमित मरीज जिंदगी की जंग हार गए और उनकी मौत हाे गई है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात देकर 24 हजार 661 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
इंडिया में अब तक के कोरोना वायरस के कुल केस :
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंंटे मे नए केस के बाद अब कुल मामलों की संख्या इस प्रकार है-
भारत में अब तक कोरोना के कुल मामले की संख्या- 1,01,46,846
देश में कुल सक्रिय मामले की संख्या- 2,81,919
कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीज- 97,17,834
देश में कुल मृतक की संख्या- 1,47,092
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।
देश में रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है।
तो वहीं, देश में काेरोना का एक्टिव केस 3 फीसदी से कम है।
कोविड-19 सैंपल टेस्ट की संख्या :
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, "भारत में कल (24 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,63,05,762 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख 97 हजार 396 सैंपल कल टेस्ट किए गए है।''
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।