कोरोना कहर : आंकड़ा दो हजार के पास, एक दिन में मिले 43 नए केस

महू, मध्य प्रदेश : शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में 43 नए पॉजिटिव केस मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 1574 पर पहुंच गया। शनिवार को 32 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटै।
आंकड़ा दो हजार के पास, एक दिन में मिले 43 नए केस
आंकड़ा दो हजार के पास, एक दिन में मिले 43 नए केसSocial Media

महू, मध्य प्रदेश। महू विकासखंड में महामारी का बढ़ता आंकड़ा अब बेहद डराने लगा है, जिस तेजी से वायरस मरीजों को जकड़ रहा है, उससे जिम्मेदार सभी विभाग परेशान हैं।

शहर से लेकर अंचल तक वैश्विक महामारी के मरीज रिकार्ड स्तर पर छलांग लगाने को आतुर है, प्रदेश ही नहीं देश के किसी भी विकासखंड में इतनी तेजी से बीमारी ने पैर नहीं पसारे जितनी गति से इस तहसील में। इससे जानकार भी हैरान है, वही सोशल डिस्टेंस, मास्क आदि को लेकर असावधानी बेहद हैरान कर देने वाली है।

शनिवार को 43 नए केस मिले तो 32 स्वस्थ्य हुए :

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में 43 नए पॉजिटिव केस मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 1574 पर पहुंच गया। हालांकि लगातार मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे है। शनिवार को 32 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटै। जिससे अब तक कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या 1063 हो गई।

डीपी केंट हास्पिटल में मिलेगी सुविधाएं :

केंट बोर्ड के नवनिर्मित हास्पिटल को सुविधाजनक एवं मौजूदा दौर को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुचारू हो इसे लेकर बोर्ड जनप्रतिनिधि अब और अधिक सक्रिय हो गए है। उपाध्यक्ष अरूणा कैलाश दत्त पांडे ने बताया कि छावनी परिषद अस्पताल कोविड सेंटर में तब्दील होने के कारण अनेक सुविधाएं नहीं जुटा पाए, इसे लेकर कमान के पास प्रपोजल स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जल्द ही जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय लोगों को सुविधाएं मिले ऐसे प्रयास जारी है। पाषछ बंटी खंडेलवाल ने बताया इसे लेकर लखनाउ कमान के साथ ही क्षेत्रिय विधायक उषा ठाकुर, बोर्ड अध्यक्ष, सीईओं व जिला प्रशासन के माध्यम से फिलहाल लोगों को राहत मिले इसके लिए भरसक कोशिश सभी और से जारी है। गौरतलब है करीब तीन करोड़ रूपए की लागात से इस अस्पताल का निर्माण हुआ है, जबकि अन्य संसाधन व सुविधाएं जुटाई जाने की मशक्कत जारी थी, तभी कोरोना महामारी के चलते इसे जिला प्रशासन ने कोविड सेंटर बना दिया लिहाजा यहां पर जारी कार्यो पर ब्रेक लग गया अब पुन सुचारू होने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co