भारत में कोरोना संक्रमण की लहर बरकरार- एक नजर पिछले 24 घंटे के नए मामलों पर
भारत। महामारी कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देने को एक साल पूरा हो गया है, लगातार दूसरे साल मेंं कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है और वायरस ने विकराल रूप धारण कर रखा है, जिससे हर रोज नए मामलों में उछाल आ रहा है। तो वहीं, दूसरी ओर देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान भी जारी है, इसके बावजूद भी देश में महामारी कोरोना के नए मामलों की रफ्तार में वृद्धि दर्ज हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज सुबह की ताजा रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आ रहे नए मामले सभी को चौंका रहे हैं। जानें आज कितने नए मामले दर्ज हुए, यहां देखें पूरा अपडेट...
पिछले 24 घंटे में 56 हजार से अधिक नए केस :
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हर दिन कोरोना के नए मामलों की रिपोर्ट आती है। अब आज मंगलवार सुबह जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 56 हजार 211 नए पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं और इसी अवधि के दौरान 271 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना के कुल केस :
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में कुल पॉजिटिव, मौत, सक्रिय और रिकवरी मामलों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1 करोड़ 20 लाख 95 हजार 855 हो गई है। अब तक देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 62 हजार 114 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 5 लाख 40 हजार 720 है। भारत में ठीक (रिकवर्ड) होकर डिस्चार्ज हुए कुल मामलों की संख्या 1,13,93,021 है। इसके अलावा देश में कुल 6,11,13,354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
कोरोना सैंपल टेस्ट के आंकड़े :
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,09,50,842 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,81,289 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।