CoronaVirus: दिल्‍ली के निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज फीस में कटौती

CoronaVirus: दिल्ली में कोरोना की बिगड़ती स्थिति के चलते मरीजों की जांच, इलाज आसान एवं सस्ता करने के लिए ताबड़तोड़ फैसले शुरू हो गए हैं तथा अस्पतालों की उपचार फीस में भी तीन गुना तक कटौती की गई है।
दिल्‍ली के निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज फीस में बड़ी कटौती
दिल्‍ली के निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज फीस में बड़ी कटौतीSocial Media

दिल्ली, भारत। दिल्ली में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के कमान अपने हाथ में लेने के बाद मरीजों की जांच और इलाज आसान एवं सस्ता करने के लिए ताबड़तोड़ फैसले शुरू हो गए हैं तथा कोरोना जांच का शुल्क लगभग आधा करने के उपरांत अस्पतालों की उपचार फीस में भी बड़ी कटौती की गई है।

श्री शाह ने उपचार फीस में कटौती के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल की अगुआई में एक समिति गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी। समिति को दिल्ली के निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, बिना वेंटिलेटर के आईसीयू और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू में कोरोना के इलाज की दर समेत अन्य दिक्कतों के समाधान की सिफारिश करनी थी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, डॉ. पाल की इलाज में बड़ी कटौती की सिफारिशों को सरकार ने स्वीकार कर लिया है, जिससे दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के उपचार का खर्च तीन गुना तक कम हो जायेगा।

समिति ने पीपीई किट के साथ आइसोलेशन बेड के लिए आठ से 10 हजार, बिना वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड का शुल्क 13 से 15 हजार और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड की फीस 15 से 18 हजार तय की है।

पहले निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का चार्ज 24 से 25 हजार रुपये था, आईसीयू बेड का शुल्क 34 से 43 हजार और जबकि आईसीयू वेंटिलेटर के साथ 44 से 54 हजार रुपये के बीच था। इसके अलावा पीपीई किट के पैसे अलग वसूले जाते थे।

दिल्ली में कोरोना की जांच का शुल्क भी 4500 रुपये से घटाकर 2400 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा जांचों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

कोरोना के मामले में दिल्ली देशभर में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार गुरुवार तक 49,979 संक्रमित हैं जबकि जानलेवा वायरस 1,969 लोगों की जान ले चुका है।

दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई तक राजधानी में कोरोना के साढ़े पांच लाख मामले पहुंच जाने की आशंका जतायी है। उस समय 80 हजार बेड की जरूरत होगी। इसे ध्यान में रखकर छतरपुर में भाटी माइंस स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर में दस हजार बेड का आइसोलेशन केंद्र तैयार किया जा रहा है। रेल के 500 कोच में आठ हजार बेड और कई बड़े होटलों को वहां के नजदीक अस्पतालों से जोड़कर बेड की सुविधा की जा रही है।

दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात के बाद श्री शाह ने रविवार को कमान अपने हाथ में ली और दिल्ली सरकार के साथ तथा सर्वदलीय बैठक कर फटाफट फैसले किये।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com