भोपाल: राजधानी में संक्रमण का ग्राफ गिरा, मिले 158 नए मरीज
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के नए केस का ग्राफ गिरने लगा है, भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या बढ़ रही है, बता दें कि अब साल के आखिरी दिन भोपाल में अन्य दिनों के मुकाबले कोरोना की रफ्तार में कमी आई है, बीते दिनों से राजधानी भोपाल में जहां रोजाना 200 के पार नए मरीज मिल रहे थे, वहीं भोपाल में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी राहत मिली है।
भोपाल में मिले 158 नए कोरोना मरीज :
प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में कोरोना के 158 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, अब तक कुल मरीजों की संख्या 36903 हो गई है, भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 और लोगों की जान चली गई।
राजधानी में कल मिले थे 202 नए मरीज
बताते चलें कि कल राजधानी भोपाल में कोरोना के 202 नए मामले सामने आए थे तो वहीं कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 39123 हो गया था, लेकिन आज प्रदेश की राजधानी भोपाल में थोड़े कम नए केस सामने आए हैं।
जानिए भोपाल की पूरी स्थिति...
भोपाल में अब तक कुल मिलाकर कोरोना मरीजों की संख्या 39281 हो गई है। वहीं राजधानी में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब तक 577 तक पहुंच गई है। शहर में कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी 36708 पर पहुंच गई है।
भोपाल कोरोना अपडेट
नए मरीज मिले-158
कुल मरीज हुए-39281
नई मौत-2
कुल मौत - 577
ठीक हुए -154
कुल ठीक हुए -36708
अब तक हुई कुल जांच -494941
कुल एक्टिव केस-1996
MP सरकार के ये प्रयास बने कोरोना नियंत्रण में मददगार :
आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण व रोकथाम के लिए सरकार ने हरसंभव प्रयास किए हैं, किल कोरोना व सहयोग से सुरक्षा जैसे सघन अभियान चलाकर पहचान, जांच व उपचार का कार्य किया गया है, मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना की जांच व उपचार के लिए प्रदेशभर में कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर स्थापित किए, साथ ही अस्पतालों में सामान्य, ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।