भोपाल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक साथ 324 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजधानी में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, फिर भोपाल में कोरोना के 324 नए मरीज मिले हैं।
भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेटSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी में महामारी कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार- चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, राजधानी में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि फिर भोपाल शहर में कोरोना के 324 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, शहर के कई क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या 33569 हो गई है।

भोपाल में मिले 324 नए केस :

भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 324 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस की संख्या तीन हजार के पार हो गयी है, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार कल रात 3106 सैंपल की जांच में 324 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही अब तक जिले में 33,569 संक्रमित मिल चुके हैं। हालाकि कल ही 320 मरीज स्वस्थ हुए और कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 29,965 हो गयी है,

राजधानी में अब कुल मरीजों की संख्या- 33569

प्रदेश की राजधानी में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गये लोगों की कुल संख्या 33569 तक पहुंच गई। इसके साथ ही इस बीमारी से जंग जीतने वालों की संख्या 29965 हो गई है, वहीं कोरोना वायरस से जंग हारकर जान गंवाने वालों की संख्या अब तक कुल 527 हो गई है।

भोपाल कोरोना अपडेट

  • नए मरीज मिले -324

  • कुल मरीज हुए-33569

  • नई मौत-2

  • कुल मौत-527

  • ठीक हुए-320

  • कुल ठीक हुए -29965

  • जांच- 428446

  • ऐक्टिव केसों की संख्या-3077

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार

प्रशासन ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से अनुरोध किया है कि कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पूरा पालन करें और अपने घरों से बाहर कतई नहीं निकलें। प्रशासन ने सभी नागरिकों से यह भी अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मॉस्क अवश्य पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें और सेनेटाइजर का उपयोग कर नियमित अंतराल के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोते रहें। प्रशासनिक अमला मॉस्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान बनाने की कार्रवाई भी कर रहा है। राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मामले इंदौर और इसके बाद भोपाल जिले में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com