Corona Update: भोपाल में कोरोना ने मचाया आतंक, मिले रिकॉर्ड तोड़ 349 नए केस
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है, बता दें कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के आए दिन रिकॉर्ड तोड़ नए मरीज मिलते जा रहे हैं, वहीं कुल संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़त हो रही है। भोपाल में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल भोपाल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
कोरोना ने भोपाल में फिर लिया भयानक रूप- मिले 349 नए केस :
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के चलते कोरोना ने एक दिन में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, जिसके चलते 349 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बताते चलें कि राजधानी भोपाल में दिन प्रतिदिन नए मामलों में बढ़त हो रही है, वहीं भोपाल में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस की महामारी ने एक बार फिर भयानक रूप ले लिया है।
राजधानी में अब कुल मरीजों की संख्या- 29701
प्रदेश की राजधानी में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गये लोगों की कुल संख्या 29701 तक पहुंच गई। इस बीमारी से 1 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 506 हो गयी है। राजधानी के कई क्षेत्रों से अब संक्रमण के नए मरीज मिल रहे हैं।
कोरोना अपडेट भोपाल
नए मरीज मिले -349
कुल मरीज हुए-29701
नई मौत-1
कुल मौत-506
ठीक हुए-236
कुल ठीक हुए -26872
जांच- 392420
ऐक्टिव केसों की संख्या-2323
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।