भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी, मिले 94 नए मरीज

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल में अब कोरोना संक्रमण के कम मामले सामने आ रहे हैं इस बीच ही प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के 94 नए मरीज मिले हैं।
भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेटSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार धीमी पड़ गई है जिसके चलते अब भोपाल में कम मरीज मिल रहे हैं। बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संकट बीते कुछ दिनों से तेजी से बढ़ता ही जा रहा था लेकिन अब भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है।

राजधानी में मिले 94 नए संक्रमित मरीज :

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बताते चलें कि राजधानी भोपाल में 94 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि भोपाल में दीवाली के बाद से जहां कोरोना का भयानक रूप राजधानी में सामने आ रहा था, वहीं नए साल से कोरोना के मामलों में कमी से राहत मिली है जिसके साथ ही दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों में कमी होती जा रही है।

भोपाल कोरोना अपडेट

  • नए मरीज मिले-94

  • कुल मरीज हुए-41393

  • नई मौत-1

  • कुल मौत - 595

  • ठीक हुए -79

  • कुल ठीक हुए -38792

  • अब तक हुई कुल जांच -527793

  • कुल एक्टिव केस-2006

जानें राजधानी भोपाल की स्थिति :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक कुल मिलाकर कोरोना मरीजों की संख्या 41393 हो गई है। वहीं राजधानी में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब तक 595 तक पहुंच गई है। शहर में कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी 38792 पर पहुंच गई है। बता दें कि राजधानी में बढ़ते संक्रमण के मामलों की बात करें तो जहां पहले 300 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिलते थे वहीं अब 100 से कम मामले मिल रहे हैं, साथ इसके अलावा कोरोनावायरस की वैक्सीनेशन प्रक्रिया16 जनवरी यानि कल से शुरू होने जा रही है जिससे और राहत मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co