Corona Update: भारत में 24 घंटे में मिले 19,406 नए कोरोना के मामले, एक्टिव मरीजों में गिरावट
Corona Update: भारत में महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहें हैं। हालांकि आज देश में कोरोना के मामलो में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में आज भी दैनिक मामलों में कमी दर्ज गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए मामलों की जानकारी शेयर कर दी है।
एक नजर कोरोना के नए केस के आंकड़ों पर:
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,406 नए मामले सामने आए और 19,928 लोग ठीक हुए। देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 1,34,793 हैं। इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 20,551 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 70 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 1145 की कमी दर्ज की गई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.96% है।
वहीं, इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,26,994 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,34,65,552 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5,26,649 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना का हाल:
वही, अगर दिल्ली में कोरोना के मामलो को लेकर बात करे, तो दिल्ली में मामले तो बढ़ रहे हैं, लेकिन टेस्टिंग की रफ्तार उतनी तेज नहीं चल रही है। ये दिल्ली कोरोना रिपोर्ट का वो पहलू है, जो एक्सपर्ट्स को भी चिंता में डाल रहा है। पहले जब भी राजधानी में मामले तेजी से बढ़ने लगते थे, तो टेस्टिंग की संख्या भी 30 हजार के करीब पहुंच जाती थी। लेकिन वर्तमान में दिल्ली में ये आंकड़ा 15 से 20 हजार के बीच में झूल रहा है जो चिंता में डाल रहा है। पहले जब भी राजधानी में मामले तेजी से बढ़ने लगते थे, तो टेस्टिंग की संख्या भी 30 हजार के करीब पहुंच जाती थी। लेकिन वर्तमान में दिल्ली में ये आंकड़ा 15 से 20 हजार के बीच में झूल रहा है।
महाराष्ट्र में कोरोना का हाल:
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2024 नए मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की कुल संख्या 80,55,989 हो गई है और 1,48,129 लोगों की अब तक इससे मौत हो चुकी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।