अंतत: इंदौर में कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दी दस्तक
अंतत: इंदौर में कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दी दस्तकSyed Dabeer Hussain - RE

Indore Corona Update : अंतत: इंदौर में कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दी दस्तक

भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी। उन्होंने इंदौर के सेम्स में जांच के लिए भेजे गए सेंपल में से 8 में ओमिक्रॉन की पुष्टि की है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। पूरे दुनिया के लोगों में हड़कंप मचाने वाले कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने इंदौर में दस्तक दे दी है। इसकी अधिकारिक पुष्टि रविवार को भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने की। उन्होनें इंदौर के सेम्स में जांच के लिए भेजे गए सेंपल में से 8 में ओमिक्रॉन की पुष्टि की है।

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, नई दिल्ली ने भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज को रिपोर्ट भेजी है, जिसमें कोविड -19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से प्रभावित एक और मरीज की रिपोर्ट भी शामिल है। इस प्रकार कुल 9 लोगों में अब तक ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि इंदौर में 26 विदेशी रिटर्न पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 8 रोगियों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की उपस्थिति पाई गई। सौभाग्य से, उनमें से छह को स्वस्थ रूप से छुट्टी दे दी गई, जबकि दो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं हैं।

रिपोर्ट को दबाने की पूरी कोशिश :

सेम्स के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, आठ में से छह रोगियों का 24 दिसंबर को परीक्षण किया गया, जबकि दो को 21 दिसंबर का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। वहीं एमजीएम मेडिकल कॉलेज को भी नौ नमूनों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि मिली, जिनमें आठ एसएआईएमएस में परीक्षण किए गए थे और एक 23 वर्षीय पुरुष जो 15 दिसंबर को दुबई से लौटा था और उसके नमूने 17 दिसंबर को पॉजिटिव पाए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्य ने इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया को कहा कि हां इंदौर में यह संख्या बढ़कर नौ ओमिक्रॉन पॉजिटिव हो गई है। बड़ी बात यह रही कि रिपोर्ट मिलने के बाद भी जिम्मेदार कुछ भी सार्वजनिक करने से बचते रहे हैं, जबकि दूसरी ओर पूरे देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर लोगों में खौफ है और लोगों को इससे बचाने के लिए उपाए किए जा रहे हैं, लेकिन इंदौर में जिम्मेदार रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में ही डर रहे थे। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान भी आंकड़ों में बड़ी गड़बड़ इन्हीं कारणों से हुई थी। यदि ओमिक्रॉन की जांच इंदौर की निजी लैब में नहीं हुई होती, एनसीडीसी, दिल्ली की रिपोर्ट को ही दबाने की पूरी कोशिश की जाती, लेकिन इससे मामला और बिगड़ता। सूत्रों का कहना है कि शहर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पूरे मामले में चुप रहने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हुए हैं।

ओमिक्रॉन का शिकार हुए, लगवा चुके हैं वैक्सीन :

ओमिक्रॉन के मिले सभी मरीज युवा हैं। उनकी उम्र 26 से 33 साल के बीच है। मरीजों में सिर्फ एक महिला है। अभी दो मरीज भर्ती हैं। सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। अमेरिका से आए युवक को बूस्टर डोज भी लगा है। ओमिक्रॉन की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाश रही है। जिन लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है इनमें 23 साल की महिला, जो 15 दिसंबर यूके से लौटी हैं और वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं और वो स्वस्थ हो चुकी हैं। इसी प्रकार 20 वर्ष का पुरुष 18 दिसंबर यूएसए से लौटा है, वैक्सीन की दोनों खुराक ले चु्के है अस्पताल से स्वस्थ हो डिस्चार्ज हो चुका है। 30 साल के पुरुष दिसंबर 20 यूएसए लोटा था, दोनों डोज के साथ ही बूस्टर डोज लिया था और वर्तमान में निजी अस्पताल में क्वारंटाइन है। 33 वर्षीय पुरुष 20 दिसंबर तंजानिया से लौटा है और वैक्सीन की दोनों खुराक ली थी और स्वस्थ हो कर जा चुके हैं। 26 साल की महिला 20 दिसंबर को तंजानिया से लौटी है, वैक्सीन के दोनों डोज लिए थे, स्वस्थ हो चुकी है। इसी प्रकार 33 वर्षीय पुरुष 20दिसम्बर को घाना से लौट, वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुका है। वर्तमान में एमआरटीबी अस्पताल में इलाजरत है। 31 साल के पुरुष 20 दिसंबर को दुबई से लौटा था, वैक्सीन की दोनो खुराक ले चुका है। वर्तमान में निजी अस्पताल में भर्ती है। 26 वर्षीय पुरुष 19 दिसंबर दुबई से लौटा है, दोनों वैक्सीन के दोनों डोज लिए और स्वस्थ हो चुका है। इसी प्रकार 23 वर्षीय पुरुष 17 दिसंबर को दुबई से लौटा है और वैक्सीन की दोनों खुराक ली थी, स्वस्थ होकर घर जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co