कोरोना के सबसे अधिक सक्रिय मामले भोपाल में

भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होने के बीच राज्य में सबसे अधिक सक्रिय मामले भोपाल जिले में हैं।
कोरोना के सबसे अधिक सक्रिय मामले भोपाल में
कोरोना के सबसे अधिक सक्रिय मामले भोपाल मेंSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होने के बीच राज्य में सबसे अधिक सक्रिय मामले भोपाल जिले में हैं। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामले 3219 हैं, जिनमें से सबसे अधिक 886 भोपाल जिले में हैं। इसके बाद इंदौर जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 516 है। सक्रिय मामलों की संख्या के लिहाल से जबलपुर जिला 287 प्रकरणों के साथ तीसरे स्थान पर है। बैतूल जिले में 174 मरीजों का इलाज (सक्रिय मामले) चल रहा है। वहीं ग्वालियर जिले में सक्रिय मामले मात्र 79 हैं। राज्य में सभी 52 जिलों में सक्रिय मामले हैं, हालांकि राहत की खबर है कि इनकी संख्या दहाई अंकों में ही है।

बुलेटिन के अनुसार कल कोरोना संक्रमण के 228 नए मामले आए और भोपाल तथा दमोह जिले में एक एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु दर्ज की गयी। सबसे अधिक कोरोना संक्रमित भोपाल जिले में 81 मिले हैं। जिले में अब तक 42252 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 606 लोगों की मृत्यु हुयी है। हालांकि इनमें 40760 व्यक्ति संक्रमण को परास्त करने में सफल रहे और 886 लोगों का इलाज चल रहा है।

इसके अलावा इंदौर जिले में 23 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 57338 तक पहुंच गयी है और कुल 924 लोगों की जान गयी है। कुल में से 55898 स्वस्थ हो चुके हैं और 516 का इलाज चल रहा है। इसके अलावा जबलपुर में 13, ग्वालियर में 07, सागर में 07, खरगोन में 01 और बड़वानी में 10 नए मामले सामने आए हैं। शेष जिलों में भी नए मामले मिले हैं, लेकिन उनकी संख्या अपेक्षाकृत कम है। कुल 52 में से 11 जिलों में कल एक भी नया मामला नहीं मिला है। राज्य में अब तक 67,468 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहले चरण की खुराक दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन का कार्य 16 जनवरी को प्रारंभ हुआ था और पहले चरण में राज्य में 4,16,000 के आसपास कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन की खुराक दिए जाने की योजना है। राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला पिछले वर्ष 20 मार्च को जबलपुर जिले में प्रकाश में आया था।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज़ एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com