भारत में कोरोना के 75 हजार से अधिक नए केस मिले-940 संक्रमितों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 75,829 नए मामले सामने आए। वहीं, देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख से अधिक हो गई है एवं अब तक 55 लाख से ज्‍यादा लोग रिकवर हो चुके हैं।
भारत में कोरोना के 75 हजार से अधिक नए केस मिले-940 संक्रमितों की मौत
भारत में कोरोना के 75 हजार से अधिक नए केस मिले-940 संक्रमितों की मौतPriyanka Sahu -RE

भारत। दुनियाभर में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं, भारत में भी कोविड-19 का खौफ है और अब तक इस वायरस के कारण लाखों कोरोना संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है एवं हर रोज बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है, जिससे अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 65 लाख के पार निकल चुका है।

24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 75,829 नए मामले :

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना संक्रमितों के 75,829 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,49,373 हो गई है। इस दौरान देश में 940 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद अब देश में मृतकों की संख्या 1 लाख 1 हजार 782 हो गई है।

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों भी संख्‍या :

राहत की बात तो ये है कि, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्‍या के अलावा ठीक होने वाले मरीजों भी संख्‍या में भी इजाफा हो रहा है। अब तक कुल 55 लाख 9 हजार 966 मरीज रिकवर यानी ठीक हो चुके हैं। देश के अलग-अलग अस्पतालों में 9 लाख 37 हजार 625 एक्टिव केस हैं।

  • रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के बाद 84.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

  • पॉजिटिविटी रेट 6.63 प्रतिशत है।

कोरोना सैंपल टेस्ट के आंकड़े :

वहीं, आईसीएमआर के मुताबिक, कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं। अब देश में पिछले 24 घंटे के अंदर ही 11,42,131 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए है एवं अभी तक कुल 7,89,92,534 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि, अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना से होने वाली मौतों में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com