Coronavirus Update: 24 घंटे में आए 15940 नए मामले
Coronavirus Update: 24 घंटे में आए 15940 नए मामले Social Media

कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने फिर बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में आए 15940 नए मामले

Coronavirus Update: देश भर में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले सामने आए।

Coronavirus Update: देश भर में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना महामारी का बढ़ता प्रकोप एक बार फिर से कई देशों के लिए चिंता की बात है। भारत में भी कोरोना के मामलों में काफी तेजी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए मामलों के आंकड़े जारी कर दिए हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले:

कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से शेयर की जाती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 20 लोगों की मृत्यु हुई। देशभर में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 91,779 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.39% है।

बता दें कि, देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच एक्टिव केस की तादाद भी बढ़ती जा रही है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 91779 पर पहुंच गयी है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39 फीसदी है। भारत में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 4,33,78,234 हो गयी।

वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन की बता करे, तो कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन अभियान भी चल रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, "भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,63,103 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86,02,58,139 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।"

इन पांच राज्यों में आए कोरोना के इतने नए मामले:

कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले पांच राज्यों से आ रहे हैं। इसमें महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 4,205, केरल में 3,981, दिल्ली में 1,447, तमिलनाडु में 1,359 और कर्नाटक में 816 मामले सामने आए हैं। देश में मिले कुल नए मामलों में से 74.08 फीसदी नये मामले इन पांच राज्यों से हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com