बाणगंगा-सुखलिया में मिले 10-10 कोरोना संक्रमित, अदालतें भी संक्रमित

12 नए क्षेत्रों में फैला, महालक्ष्मी नगर, सांईनाथ कालोनी में बड़े कोरोना पॉजटिव। 22 पॉजिटिव भी निकले, 4 जजों की कमेटी ने अब 15 अगस्त तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ही सुनवाई का लिया फैसला।
बाणगंगा-सुखलिया में मिले 10-10 कोरोना संक्रमित
बाणगंगा-सुखलिया में मिले 10-10 कोरोना संक्रमितSyed Dabeer-RE

इंदौर, मध्य प्रदेश। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार पहुंच गई है, वहीं मृतकों की संख्या सवा तीन सौ से ज्यादा हो गई है। बुधवार रात को आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले के 80 क्षेत्रों में 161 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बाणगंगा के शीतल नगर में 10 और सुखलिया के वीणा नगर, मारुति नगर और दीनदयाल नगर में नए मरीज मिले हैं। वहीं महालक्ष्मी नगर, सांईनाथ कालोनी में भी 6-6 मरीज मिले हैं।

इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट अनलॉक की प्रक्रिया के बाद पहली बार आई है। बुलेटिन में 2060 सैंपलों की रिपोर्ट आई। इसमें से 1882 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 9 मरीज जहां रिपीट पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 12 सैंपलों को रिजेक्ट कर दिया गया। जिले में अब तक एक लाख 47 हजार 573 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 8014 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अभी 1960 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 5729 डिस्चार्ज हो चुके हैं। होटल गार्डन में क्वारंटाइन 5474 लोग भी अब घर लौट चुके हैं।

इन क्षेत्रों में मिले मरीज

जारी सूची के मुताबिक क्लब कालोनी 2, केवटी गांव, महू, मानसरोवर नगर, ओल्ड सीहोर, श्री संपदा, कुंवर मंडली, भोजपुरी कालोनी, मां सुंदर नगर महू, कैलाश कालोनी पीथमपुर, विजय विहार कालोनी में 1-1 मरीज मिले हैं। यह सभी नए क्षेत्र हैं, जहां पर पहली बार कोरोना संक्रमण पहुंचा है। सूची के मुताबिक सच्चिदानंद कॉलोनी में भी 5 संक्रमित सामने आए हैं। एमजी रोड स्थित बिल्डिंग में 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। महावीर बाग, शिवसिटी और अहीरखेड़ी में 4-4 संक्रमित सामने आए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट रोड स्थित कालानी नगर चार संक्रमित पाए गए हैं। पश्चिम क्षेत्र में भी कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है। महेश नगर में 3 संक्रमित पाए गए हैं। डीआरपी लाइन, धनवंतरी नगर, द्वारकापुरी और शांति नगर, महू गांव में भी 3-3 संक्रमित पाए गए हैं। फर्स्ट बटेलियान मरीमाता, स्किम नं. 54,वसंत विहारी कालोनी, साकेत नगर, शिवशक्ति नगर, त्रिवनी कालोनी, कैनरा बैंक, अनूप नगर में 2-2 पाजिटिव मिले हैं। अन्य क्षेत्रों में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं।

अदालतें भी संक्रमित, अब तक 794 क्वारंटाइन :

कोरोना संक्रमण से कोई नहीं बच सकता। इंदौर सहित प्रदेश की अदालतें भी इसकी चपेट में आती रही। नतीजतन अभी तक 22 पॉजिटिव मिलने के बाद 794 न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा चुका है। यही कारण है कि अभी चार जजों की कमेटी ने यह निर्णय लिया कि 15 अगस्त तक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही जिला अदालतों और हाईकोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई की जाए। हालांकि कई अभिभाषकों ने सुनवाई शुरू करने की मांग की थी, जिसके मद्देनजर यह मीटिंग आयोजित करना पड़ी। इंदौर हाईकोर्ट में ही पिछले दिनों एक कर्मचारी के पॉजिटिव होने के बाद कई लोगों को क्वारंटाइन होना पड़ा। यही स्थिति प्रदेश की निचली अदालतों में भी सामने आई। दूसरी तरफ पक्षकारों को भी हालांकि परेशानी हो रही है और उनके लम्बित प्रकरण अब और आगे के लिए टल गए। अभी सिर्फ जमानतें और अन्य अत्यावश्यक प्रकरणों की ही सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की जा रही है। लिहाजा कई अभिभाषकों ने यह मांग की कि जब सभी सरकारी दफ्तर और बाजार खुल गए हैं तो अदालतों को भी शुरू किया जाए। सबसे 'यादा परेशानी जूनियर अभिभाषकों को आ रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com