भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे के ताजा आंकड़े- 70,496 नए मरीज, 964 मौत

भारत में हर रोज COVID-19 संक्रमण के नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में सामने आए ताजा आंंकड़ाें के बाद अब देश में कोरोना की स्थिति कुछ इस प्रकार हैं...
भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे के ताजा आंकड़े- 70,496 नए मरीज, 964 मौत
भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे के ताजा आंकड़े- 70,496 नए मरीज, 964 मौतSyed Dabeer Hussain - RE

भारत। देश में वैश्विक महामारी कोरोना जबरदस्‍त कोहराम मचाई हुई है। देश में हर रोज COVID-19 संक्रमण के नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में ताजा आंंकड़ाें के बाद अब देश में कोरोना की स्थिति कुछ इस प्रकार हैं।

भारत में कोरोना के 70,496 नए मरीज मिले :

भारत में कोरोना वायरस के हर दिन ताजा आंकड़े सामने आ रहे हैं, फिलहाल अभी 70-75 हजार के करीब नए मरीजों की पुष्टि हो रही है एवं खुशखबर तो ये है कि, भारत में हर दिन कोविड-19 से 75,000 से अधिक की संख्‍या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। अब आज शुक्रवार केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 09 अक्टूबर 2020, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के 70,496 नये मामले सामने आए एवं 964 लोगों की मौत हुई है।

संक्रमितों की कुल संख्या :

इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 69,06,152 और कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,06,490 हो गई है। फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 8,93,592 है जबकि 59,06,070 स्वस्थ हो चुके हैं।

  • देश में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 85 फीसदी हो गई है।

  • देश में फिलहाल जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनकी दर 13 फीसदी है।

  • कोविड-19 मृत्यु दर अब घटकर 1.54 फीसदी रह गई है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, देश में 1 दिन में 11,94,321 कोरोना टेस्ट किए गए, जबकि अब तक कुल कोरोना टेस्ट की संंख्‍‍‍‍या की बात करें, तो 8,34,65,975 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बता दें, कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं। इसी के चलते देश में हर रोज बड़ी संख्‍या में कोरोना टेस्‍ट हो रहे हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देश है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com