भारत में कोरोना संक्रमितों व रिकवरी रेट की रफ्तार तेज
भारत। दुनियाभर में कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और Covid-19 के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बढ़ाेेतरी हो रही है, तो वहींं इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। कोरोना की इस बढ़ती तेज रफ्तार के बीच अब देश में एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के न्यू केस सामने आए हैं।
एक दिन में कोरोना के नए केस :
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,079 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 876 लोगों की इस वायरस के कारण मौतें हो गई है। एक दिन में सामने आए कोरोना केस के बाद अब तक देश में कुल 27 लाख 2 हजार 742 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर एक्टिव केस की संख्या की बात करें तो यह इसका आंकड़ा 6 लाख 73 हजार हो गई, तो वहीं 19 लाख 77 हजार लोग इस वायरस से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं।
मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में गिरावट :
मृत्यु दर का प्रतिशत अब 1.91% हो गया है।
एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घट कर 24.90% हो गई है।
साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 73.17% हो गई है, देखा जाए तो भारत में रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
भारत में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी तेज :
भारत में कोरोना महामारी के बेक़ाबू होने पर टेस्टिंग की रफ्तार को भी बढ़ाया गया है, देश में अब तक तीन करोड़ कोरोना जांच की है। कोविड-19 के लिए 16 अगस्त तक 3,00,41,400 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से सोमवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने 7,31,697 कोरोना सैंपल्स की जांच की।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।