इंदौर : कोविड एक्टिव केस में एक माह में 449 प्रतिशत की वृद्धि हुई

इंदौर, मध्यप्रदेश : इस समय कोरोना संक्रमण की जो रफ्तार है, अब तक की सर्वाधिक है। तेजी से लोग संक्रमण की चपेट में आ रहा है। गत 15 दिनों में इसमें तेजी से वृद्धि हुई है।
कोविड एक्टिव केस में एक माह में 449 प्रतिशत की वृद्धि हुई
कोविड एक्टिव केस में एक माह में 449 प्रतिशत की वृद्धि हुईSyed Dabeer-RE

हाइलाइट्स :

  • एक्टिव मामले बढ़कर 5 हजार 875 के पार पहुंचे

  • टॉप थ्री में सुदामा नगर, विजय नगर और सुकलिया

इंदौर, मध्यप्रदेश। इस समय कोरोना संक्रमण की जो रफ्तार है, अब तक की सर्वाधिक है। तेजी से लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। गत वर्ष जहां एक दिन में अधिकतम पॉजिटिव मरीज की संख्या 600 के पार (एक दिन) पहुंची थी, वहीं इस वर्ष अप्रैल में 1000 तक पहुंच गई है और लगातार प्रतिदिन 800 से अधिक संक्रमित सामने आ रहेहैं। वर्तमान में (5 अप्रैल तक) 5 हजार 875 कोविड संक्रमित इलाजत हैं। कोविड एक्टिव केस में 1 मार्च से अब तक 449 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 1 मार्च को शहर में एक्टिव केस 1069 थे, वर्तमान में 5 हजार 875 है। गत 15 दिनों में इसमें तेजी से वृद्धि हुई है।

13 फरवरी से हुई संक्रमितों में वृद्धि :

डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट ट्रेसिंग प्रभारी डॉ. अनिल डोंगरे के मुताबिक इससे पहले, सक्रिय मामलों की सबसे अधिक 15 सितंबर, 2020 में था, तब एक्टिव केस 5 हजार 399 थे, वहीं सबसे कम एक्टिव केस की संख्या 11 फरवरी, 2021 को दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया 1 जनवरी से मामलों की संख्या कम हो रही थी लेकिन सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में भीड़भाड़ के कारण 13 फरवरी के बाद यह फिर से बढ़ने लगी। बढ़ते मामलों के दो प्रमुख कारण लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना है और वायरस के नए प्रकार (वेरिएंट) का फैलना हो सकता है। हालांकि, जीनोम अनुक्रमण की रिपोर्ट लंबित हैं। घातक वायरस को रोकने के लिए लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन हर हाल में करना चाहिए।

सुदामा नगर में सबसे ज्यादा मामले :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी संक्रमितों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो 1 मार्च से 5 अप्रैल तक सबसे अधिक पॉजिविट केस सुदामा नगर में आए हैं। सुदामा नगर में 1 मार्च को 1214 केस थे, तो 5 अप्रैल को 1549 हो गए, इस प्रकार एक माह 5 दिन में 325 केस बढ़ गए। इसी प्रकार विजय नगर में 1 मार्च को 111 केस, तो 5 अप्रैल तक 1368 केस इस प्रकार 257 नए केस सामने आए। सुखलिया में 1 मार्च को 1144, 5 अप्रैल को 1363 5 अप्रैल तक 219 नए केस मिले। खजराना में 1 मार्च तक 683, 5 अप्रैल तक 822, इस प्रकार 139 केस बढ़े। नंदानगर में 1 मार्च तक 591 थे, 5 अप्रैल तक 785, इस प्रकार 194 केस नए आए। स्कीम नं. 71 में 568 केस थे, 5 अप्रैल तक 731 इस प्रकार 163 केस बढ़े। महालक्ष्मी नगर में 1 मार्च तक 523, 5 अप्रैल तक 707, कुल 184 केस बढ़े। इसी प्रकार स्कीम नं. 78 में 1 मार्च तक 520, 5 अप्रैल तक 638, कुल 118 केस बढ़े। स्कीम नं. 54 में 1 मार्च को 517 केस थे, 5 अप्रैल तक 589, कुल 72 केस बढ़े। तिलक नगर में 1 मार्च तक 487 केस थे, 5 अप्रैल तक 602 हो गए, इस दौरान 115 केस बढ़े।

301 क्षेत्र में 913 संक्रमित मिले :

मंगलवार सुबह जारी क्षेत्रवार सूची के मुताबिक एक बार फिर टॉप थ्री संक्रमितों में क्रमश: विजय नगर 30, सुदामान नगर और सुकलिया में 22 हैं। यहां प्रतिदिन सर्वाधिक संक्रमित मिल रहे हैं। सूची के मुताबिक गीता भवन में 18, अंबिकापुरी में 15, परदेसीपुरा में 12, खातीवाला टैंक में 11 संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार नंदा नगर, महालक्ष्मी नगर, स्कीम नं. 94 में 9-9 संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार खजराना, गुमाश्ता नगर, मुसाखेड़ी, गोयल नगर, अलोक नगर, तेजाजी नगर में 8-8 पॉ'टिव मिले हैं। वहीं स्नेहलतागंज, एमआईजी कालोनी, ओल्ड पलासिया, साकेत नगर, स्कीम नं. 54, शिवधाम कालोनी, स्कीम नं. 114, राजेंद्र नगर में 7-7। महालक्ष्मी नगर, स्कीम नं. 71, सिलीकॉन सिटी, सुर्यदेव नगर, शालीमार टाउनशीप, निपानिया, राज मोहल्ला, अनूप नगर, वल्लभ नगर, द्वारकापुरी, सिल्वर आक्स कालोनी, गोविंद नगर, साउथ तुकोगंज, स्कीम नं. 78, रेडियो कालोनी, प्रताप नगर, वीआईपी परस्पर नगर, सांवेर, सेवा सरदार नगर में 5-5 संक्रमित मिले हैं। वहीं पलसीकर कालोनी, बैराठी कालोनी, वीर सावरकर नगर, कंचनबाग, त्रिवेणी कालोनी, उषा नगर एक्स. बजरंग नगर, गणेशधाम, बख्तावर राम नगर, बाणगंगा, वंदना नगर, साउथ हरसिद्धी, इंडस सेटेलाइट ग्रीन्स में 4-4 संक्रमित मिले हैं। वहीं नेहरू नगर, तिलक नगर, मरीमाता, मनोरमागंज, विजयश्री नगर, एमजी रोड, सेम्स कैंपस, जगजीवन राम नगर, सुभाष नगर, वैशाली नगनर, छोटी बांगड़दा, श्याम नगर, तुलसी नगर, पिंक सिटी, सिंगापुर टाउनशीप, पिपलियाहाना, राजाबाग कालोनी, विध्या नगर, धन्वंतरी नगर, ट्रेजर टाउन, शांति निकेतन कालोनी, बिचौली मर्दना, भंवरकुआं, लालाबाग, नीर नगर, नारीमन सिटी में 3-3 संक्रमित मिले हैं। वहीं अन्य स्थानों पर इक्का-दुक्का संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार 301 क्षेत्र में 913 नए संक्रमित मिले हैं।

शहर के 9 मुक्तिधाम के आंकड़ों पर एक नजर :

शहर के 9 प्रमुख मुक्तिधाम में मार्च माह में कुल 1462 अंतिम संस्कार हुए। पंचकुइया मुक्तिधाम में 337,रीजनल पार्क मुक्तिधाम 230, मालवा मिल मुक्तिधाम 206, मेघदूत (सयाजी) मुक्तिधाम 191, रामबाग मुक्तिधाम 124, जूनी इन्दौर मुक्तिधाम 114. बाणगंगा मुक्तिधाम 113, तिलक नगर मुक्तिधाम 102, तीन इमली मुक्तिधाम 45 अंति संस्कार हुए। वहीं 1 अप्रैल से 4 अप्रैल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो मात्र 4 दिन में 274 लोगों के अंतिम संस्कार हुए हैं। पंचकुइया मुक्तिधाम में 51, रीजनल पार्क मुक्तिधाम में 42, मालवा मिल मुक्तिधाम 38, मेघदूत (सयाजी) मुक्तिधाम 53, रामबाग मुक्तिधाम 25, जूनी इन्दौर मुक्तिधाम 16, बाणगंगा मुक्तिधाम 19,तिलक नगर मुक्तिधाम 24, तीन इमली मुक्तिधाम 5 अंतिम संस्कार हुए। 1 से 4 दिन में 106 मौतें कोरोना से होना बताया गया है। वहीं गत 35 दिन में कोरोना से कुल 379 लोगों की मौत उक्त मुक्तिधामों में हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com