इंदौर: नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला

इंदौर, मध्यप्रदेश: इंदौर में अनलॉक के बाद से 7 दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हुई परन्तु संक्रमण से पिछले कुछ दिनों से मौतों की संख्या भी बढ़ रही है, 7 दिनों में 23 मौतें हुई।
इंदौर कोरोना न्यूज़
इंदौर कोरोना न्यूज़Social Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों से मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम तो हुई है, लेकिन नए क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कुछ दिनों से औसत तीन मौतें प्रतिदिन हो रही हैं। मौतों का आंकड़ बढ़कर 197 हो गया है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है।

विशेषज्ञों का कहना :

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलासिला इस कारण कम नहीं हो पा रहा है, क्योंकि मरीज गंभीर हालत में देर से इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। ज्यादातर उन मरीजों की मौत हो रही है, जिनकी उम्र अधिक है और साथ ही उन्हें अन्य कोई गंभीर बीमारी भी है।

पिछले सात दिनों में हुई 23 मौतों की पुष्टि :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन रात में हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाता है। इसमें तीन से चार मौतों की प्रतिदिन पुष्टि की जा रही है। पूर्व में जहां कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अधिक था, तो मौतें कम रिकार्ड हो रही थीं। वहीं अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कुछ कम हुआ है, तो वहीं मौतों का सिलसिला तेज हो गया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण से 23 मरीजों की मौतों की पुष्टि हुई है। मृतकों में ज्यादार मरीजों की उम्र 60 वर्ष के आसपास रही है। साथ ही उन्हें अन्य बीमारी भी। इसके साथ ही उनका सही इलाज देरी से शुरू होने की बात भी सामने आ रही है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक मौत की पड़ताल की जा रही है, डेथ ऑडिट किया जा रहा है, फिर भी मौतों का सिलसिला कम होने का नाम ले रहा है। गत 14 जून से 20 जून यानि 17 दिनों में 23 मौतों की पुष्टि हुई है।

कम होने के बजाए बढ़ा मौतों का प्रतिशत :

अनलॉक के बाद यह लग रहा था कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है और जानकारों का कहना था कि जून के अंतिम सप्ताह तक इसका असर भी दिखने लगेगा, लेकिन वर्तमान में इंदौर में जो स्थिति नजर आ रही है, उसके मुताबिक स्थिति पूर्व के मुकाबले काफी बेहतर नजर आ रही है। प्रतिदिन औसतन 2 हजार के आसपास टेस्ट हो रहे हैं, पॉजिटिव मरीजों का प्रतिशत 1.5 से 2 प्रतिशत की बीच हो गया है। वहीं 8 जून को जब शिवराज सिंह इंदौर आए थे, उन्होंने डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा था कि मौतों का आंकड़ा कम होना चाहिए। तब कोविड-19 से मौतों का प्रतिशत 4.15 प्रतिशत था, लेकिन इसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 4.5 हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत 3.34 से काफी ज्यादा है।

इस कारण भी बढ़ा मौतों का आंकड़ा :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में जो मृतकों की सूची जारी की जाती थी, उसमें मृतक का नाम और मौत किस दिन हुई, उसकी जानकारी दी जाती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से न नाम दिया जा रहा है और न मौत की तिथि। सूत्रों का कहना है कि इसका कारण यह है कि मृतकों की सूची में पुराने नाम भी जोड़े जा रहे हैं। इस कारण भी पिछले कुछ दिनों से मौतों के आंकड़े बढ़े हैं। जल्द ही सूची अपडेट होने के बाद मौतों का आंकड़ा भी कम हो जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com