दिल्ली कोविड-19 बुलेटिन: 24 घंटे में दर्ज हुए 10,000 से अधिक नए केस

दिल्‍ली में आज पिछले 24 घंटे के दौरान पहली बार रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज हुए हैं। यहां देखें कितने नए मरीज कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए और कितनी मौतें हुईं...
दिल्ली कोविड-19 बुलेटिन: 24 घंटे में दर्ज हुए 10,000 से अधिक नए केस
दिल्ली कोविड-19 बुलेटिन: 24 घंटे में दर्ज हुए 10,000 से अधिक नए केसPriyanka Sahu -RE

दिल्ली, भारत। देश में आखिर कब थमेगा कोरोना का संक्रमण और कब परास्‍त होगी ये महामारी, अभी तो कोविड-19 की चाल काल बनती जा रही है, रोजाना नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इस बीच राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की कोरोना रिपोर्ट सामने आई हैं। यहां देखें पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण की चपेट में कितने नए लोग आए हैं।

कोविड-19 के नए मामलों का आंकड़ा :

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज रविवार को शेयर हुए डेटा के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कल पहली बार जो केस आये थे, यहां पिछले 24 घंटे में महामारी कोरोना के 10,000 से अधिक यानी 10 हजार 774 नए मामलों की पुष्टि हुई है एवं 48 नए मरीज़ों की मौत हुई है, जबकि इस महामारी काे मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या या कहे रिकवरी केस 5 हजार 158 हैं।

दिल्ली में कोरोना के कुल मामले :

दिल्ली में महामारी कोरोना के नए मामलों के बाद अब संक्रमितों की कुल मामलों का आंकड़ा इस प्रकार है-

  • कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या - 7,25,197

  • कुल मौतों की संख्या - 11,28,3

  • सक्रिय मामलों की कुल संख्या - 3,4,341

  • डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या - 6,79,573

गौरतलब है कि, इससे पहले वर्ष 2020 में नवंबर के माह में सर्वाधिक दैनिक केस (8,593) रिपोर्ट हुए थे और 10 अप्रैल के बाद आज फिर दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या 10,000 के आंकड़े पार कर गई है।

अगर देश के कोरोना केस की बात करें, तो देशभर में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 52 हजार 879 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 839 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। देश में कुल मामलों का आंकड़ा इस प्रकार है-

  • कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या - 1,33,58,805

  • कुल मौतों की संख्या -- 1,69,275

  • सक्रिय मामलों की कुल संख्या - 11,08,087

  • डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या - 1,20,81,443

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com