ग्वालियर: कोरोना की चपेट में आ रहे बिजली कर्मचारी

बिजली कंपनी के जिन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है उनमें एक मीटर रीडर भी शामिल है और यह मीटर रीडर किन-किन उपभोक्ताओं के यहां बिल बांटने गया होगा इसका अंदाजा कंपनी प्रबंधन को नहीं है।
कोरोना की चपेट में आ रहे बिजली कर्मचारी
कोरोना की चपेट में आ रहे बिजली कर्मचारीसांकेतिक चित्र

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। बिजली कंपनी के कर्मचारी निरंतर कोविड-19 के संक्रमण से पॉजीटिव आ रहे हैं। शुक्रवार को कंपनी के अम्बाह, मुरैना में कंपनी का एक एआरओ (बाबू) व एक मीटर रीडर की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उपरोक्त कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से कंपनी कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

बिजली कंपनी के कर्मचारी निरंतर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भी दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अहम बात यह है कि बिजली कंपनी के जिन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है उनमें एक मीटर रीडर भी शामिल है और यह मीटर रीडर किन-किन उपभोक्ताओं के यहां बिल बांटने गया होगा इसका अंदाजा कंपनी प्रबंधन को नहीं है। अब अगर उस मीटर रीडर ने 500 घरों में भी बिल बांटे होंगे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने घरों के संक्रमण फैलने की संभावना उत्पन्न हो गई है।

दो कर्मचारी पहले आ चुके पॉजीटिव :

बिजली कंपनी को दो कर्मचारी पहले पॉजीटिव आ चुके हैं। जिनमें एक कर्मचारी लाइमैन है। इसकी रिपोर्ट 30 जून को पॉजीटिव आई थी। जिसके चलते कंपनी के 23 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया था। इसमें से 20 लोगों की रिपोर्ट आई है तथा उपरोक्त दोनों लोग इसी के तहत संक्रमित पाए गए हैं। इसी प्रकार दत्तपुरा मुरैना से एक लाइनमैन की भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सवाल यह है कि यह वह कर्मचारी हैं जो निरंतर आम जनता के सम्पर्क में बने हुए हैं तथा अभी तक कितनों को संक्रमित कर चुके होंगे।

भिण्ड में डीजीएम हुए बेहोश :

बिजली कंपनी के डीजीएम शुक्रवार को अपने कार्यालय में बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें पिछले चार दिनों से तेज बुखार आ रहा था लेकिन उन्हें कंपनी प्रबंधन ने अवकाश नहीं दिया। यह डीजीएम अकेले रहते हैं तथा बेहोश होने पर उन्हें भिण्ड अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है तथा उनका सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com