हर दिन कोरोना के बढ़ते आंकड़े, शुक्रवार को मिले 85 नए मरीज

जबलपुर, मध्य प्रदेश : कोरोना के मामले निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं, कभी 125, कभी 62 तो कभी 45 ऐसे हर दिन मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना से एक नवजात शिशु की हुई मौत, 42 कोरोना पीड़ितों ने जीती जंग।
जबलपुर कोरोना रिपोर्ट
जबलपुर कोरोना रिपोर्टRaj Express

जबलपुर, मध्य प्रदेश। कोरोना के मामले निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं, कभी 125, कभी 62 तो कभी 45 ऐसे हर दिन मामले सामने आ रहे हैं। जिससे नागरिकों में कोरोना की दहशत तो दिखाई दे रही है, लेकिन नियमों का पालन करते हुए नागरिक नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिससे कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसी वजह से हर दिन कोरोना के नए-नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी कोरोना के 85 नए मामले सामने आए हैं।

इस संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर शुक्रवार को 42 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 85 पॉजिटिव प्रकरण सामने आये हैं। शुक्रवार को डिस्चार्ज हुये 42 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 1218 हो गई है, गुरुवार की शाम 6 बजे से शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 85 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1749 पहुंच गई है।

एक ढाई माह की बच्ची की हुई मौत :

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार ढाई माह की एक बच्ची की मृत्यु को मिलाकर कोरोना से अभी तक 34 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 497 हो गये हैं । शुक्रवार को कोरोना का टेस्ट करने 1124 व्यक्तियों के सेम्पल परीक्षण हेतु भेजे गये हैं । वहीं आज शुक्रवार को 1098 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

चार नये कन्टेनमेन्ट जोन बने :

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुये शहर में चार नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं। नये बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोन में गंगानगर गढ़ा में नवनिवेश कॉलोनी के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, बड़ी ओमती में भरतीपुर पेशकारी स्कूल के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, तिलहरी में आकांक्षा रेसीडेंसी के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, गोरखपुर में पंसारी मोहल्ला के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल हैं। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव द्वारा नये कन्टेनमेन्ट बनाने के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया है।

कोरोना वेस्ट का डिस्पोजल उचित तरीके से हो - कलेक्टर

कलेक्टर भरत यादव ने कोविड-19 के दौरान उपयोग की जाने वाली पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, हेडकवर आदि के उचित ढंग से डिस्पोजल के लिए प्रदूषण नियंत्रण व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डिस्पोजल के जो नियम हैं उसका पालन करें और निगरानी करें। इसके लिए फ्लेक्स, पोस्टर बनाकर कोविड सेंटर, शासकीय अस्पताल, प्रायवेट अस्पताल, फीवर क्लीनिक आदि जगहों में लगाएं, साथ ही उन होटल्स में भी लगाएं जहां क्वारंटीन के लिए चिन्हित किये हैं। कोरोना वेस्ट का निपटान जिम्मेदारी से करें और जहां इसका पालन नहीं हो रहा है वहां जुर्माना करें।

कोरोना योद्धा सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित :

कोरोना काल कोविड-19 महामारी के सक्रमण से बचाव एवं रोकथाम संबंधी कार्यों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले समाजसेवी, शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना योद्धा सम्मान प्रमाण.पत्र से सम्मानित किया जाना है। ऐसे समाजसेवी, शासकीय अधिकारी व कर्मचारी जो नोवल कोरोना वायरस; कोविड-19 संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करते हुए स्वयं कोरोनाग्रस्त हो गए, उन्हें इस सम्मान की पात्रता होगी।

इस प्रकार करना होगा आवेदन :

रेडक्रास के सचिव आशीष दीक्षित ने बताया कि आवेदन संपूर्ण विवरण सहित इंडियन रेडक्रास सोसायटी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। कोरोना योद्धा सम्मान के लिए प्राप्त आवेदन पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा विचार कर सर्व सम्मति से निर्णय लेकर चयनित समाजसेवी, शासकीय अधिकारी व कर्मचारी को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। जिला कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com